सीएम धामी को पूर्व पालिका अध्यक्ष ने जोशीमठ आपदा प्रभावितों की समस्याओं और खेल मैदान की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन

Team PahadRaftar

संजय कुंवर

देहरादून / जोशीमठ : पूर्व पालिका अध्यक्ष और पूर्व बीकेटीसी सदस्य ऋषि प्रसाद सती ने जोशीमठ के रविग्राम में स्टेडियम निर्माण सहित जोशीमठ के भूधंसाव प्रभावित परिवारों की विभिन्न समस्याओं के समाधान बावत सूबे के मुखिया पुष्कर सिंह धामी सहित खेल एवं युवा कल्याण मंत्री उत्तराखंड सरकार श्रीमती रेखा आर्य से भेंट की. सीएम धामी को सौंपे ज्ञापन में उन्होंने मांग की है की भूधंसाव प्रभावित परिवारों को भवनों का भुगतान तो हुआ है लेकिन जमीन का भुगतान नहीं हुआ है साथ ही कई प्रभावित परिवारों को सर्वे अधर में लटकने से अभी तक मुआवजा नही दिया गया है।

वहीं प्रभावित परिवार को न तो आगे 6माह का किराया भुगतान हुए हैं और नही उनका बिजली पानी का बिल माफ किया गया है।  लिहाज़ा इस ज्ञापन के माध्यम से सभी आपदा प्रभावित परिवारों का जल्द संज्ञान लेकर इन चार सूत्री मांग को अविलंब कार्यवाही की जाय। वहीं पूर्व पालिका अध्यक्ष और बीजेपी के वरिष्ठ नेता ऋषि प्रसाद सती ने खेल मंत्री रेखा आर्य से मुलाकात कर उन्हे जोशीमठ में रविग्राम में प्रस्तावित भूमि पर जो अभी युवा कल्याण और प्रांतीय रक्षा दल के नाम है उस पर जल्द स्टेडियम निर्माण कराने की मांग भी की। कहा कि जोशीमठ प्रखण्ड की जनसंख्या लगभग 80हजार है ऐसे में पूरे ब्लाक में एक भी मैदान खेल प्रतिभाओं को निखारने के लिए आज तक नही है। लिहाज़ा बच्चों के शारीरिक विकास और नई खेल प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने में खेल मैदान की भूमिका अग्रणी होती है, लेकिन जोशीमठ नगर में अब न तो गणतंत्र दिवस और नही स्वतंत्रता दिवस और गांधी जयंती सहित अन्य बड़े आयोजन के लिए एक अदद स्टेडियम नही है जिसका खामियाजा जोशीमठ नगर की जनता भुगत रही है। इसलिए खेल और युवा कल्याण मंत्रालय को जल्द यहां एक खेल स्टेडियम का निर्माण करना चाहिए।

Next Post

जोशीमठ : सीमांत में शीतलहर से जनजीवन अस्त-व्यस्त, लोगों ने लिया अलाव का सहारा

जोशीमठ : सर्दी का सितम चरम पर,बढ़ी ठिठुरन बर्फबारी के नही है आसार संजय कुंवर जोशीमठ : चमोली जनपद के सीमांत नगर जोशीमठ में सर्दी का सितम चरम पर है, सर्दी और ठिठुरन से जन जीवन हुआ अस्त व्यस्त, लोगों ने लिया अलावा का सहारा। उच्च हिमालई क्षेत्रों से चल […]

You May Like