ऊखीमठ। पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने मदमहेश्वर घाटी की सीमान्त गांव गडगू पहुंच कर भगवान मदमहेश्वर व जाखराजा मन्दिर में पूजा – अर्चना कर जलाभिषेक किया। पहली बार किसी पूर्व मुख्यमंत्री के गडगू गांव आगमन पर ग्रामीणों ने ढोल – नगाड़ों व फूल – मालाओं से भव्य स्वागत किया तथा क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों ने उन्हें ज्ञापन सौंपकर क्षेत्र में फैली समस्याओं के निराकरण की मांग की। गडगू गांव से वापसी के बाद उन्होंने गैड़ गांव में विभिन्न प्रजाति ने पौधों का रोपण किया जिसमें भाजपा कार्यकर्ता भी शामिल रहे। उन्होंने सभी जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि सीमान्त क्षेत्रों में आज भी समस्याओं का अम्बार लगा हुआ है जिनके निराकरण के लिए सामूहिक पहल की जायेगी।
मंगलवार को पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत सीमान्त गांव गडगू पहुंचे तो जिला पंचायत सदस्य विनोद राणा, पूर्व प्रधान सरिता नेगी, दरवान सिंह नेगी, कमला देवी, दीपक राणा, राजेन्द्र सिंह नेगी, संग्राम सिंह राणा, मनोज राणा, राय सिंह राणा, गणेश प्रसाद सेमवाल सहित सैकड़ों ग्रामीणों ने उनका ढोल – नगाड़ों व फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया। पहली बार किसी पूर्व मुख्यमंत्री के गडगू गांव पहुंचने पर ग्रामीणों में भारी उत्साह देखा गया। पण्डित अखिलेश प्रसाद सेमवाल ने भगवान मदमहेश्वर व जाखराजा मन्दिर में पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने अनेक पूजाये सम्पन्न करावाई तथा पूर्व मुख्यमंत्री ने जलाभिषेक कर क्षेत्र के खुशहाली व विश्व कल्याण की कामना की।
पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के गडगू गांव आगमन पर जिला पंचायत सदस्य विनोद राणा ने उन्हें ज्ञापन सौपकर गडगू – विसुणी ताल, बुरूवा – विसुणी ताल, चौमासी – खाण – मनणामाई, गिरीया – देवरिया ताल पैदल ट्रैकों को विकसित करने, काली शिला व रूच्छ महादेव तीर्थों को विकसित करने, मदमहेश्वर धाम को चार धामों की तर्ज पर विकसित करने, रासी गांव से मनणामाई धाम जाने वाली लोक जात यात्रा को भव्य रूप देने तथा जिला पंचायत के कालीमठ वार्ड के अन्तर्गत सभी गांवों को यातायात से जोड़ने, प्रधान बरंगाली महावीर सिंह नेगी ने परिवहन निगम की देहरादून – ऊखीमठ बस सेवा को तुंगनाथ घाटी के दुर्गाधार तक संचालित करने, बनातोली में धर्मशाला निर्माण, प्रधान मक्कू विजयपाल नेगी, क्षेत्र पंचायत सदस्य जयवीर नेगी वन पंचायत सरपंच मदन सिंह राणा ने मक्कू गांव में ऐलोपैथिक चिकित्सालय खोलने, तुंगनाथ धाम सहित सभी यात्रा पड़ावों को विद्युत व संचार सुविधा से जोड़ने तथा चोपता – तुंगनाथ तीन किमी पैदल मार्ग पर शौचालयों व कूड़ेदानों के निर्माण करने की मांग की। पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने गैड़ गांव पहुंच कर विभिन्न प्रजाति के पौधों का रोपण कर पर्यावरण संरक्षण व संवर्धन का संकल्प लिया। इस मौके पर पूर्व विधायक आशा नौटियाल, पालीगांन के प्रबन्ध निदेशक डी एस पंवार, नगर पंचायत अध्यक्ष विजय राणा, दर्शनी पंवार, गजेन्द्र चौधरी, शमशेर सिंह, राजेन्द्र सिंह अथवाल, कृपाल सिंह पंवार, रघुवीर राणा, पृथ्वीपाल चौहान, सतीश भटट् सहित जनप्रतिनिधि, भाजपा कार्यकर्ता, ग्रामीण व अधिकारी, कर्मचारी मौजूद रहे।