पूर्व सीएम का सीमांत गांवों में फूल – मालाओं से स्वागत, भविष्य बदरी में दर्शन कर किया वृक्षारोपण – संजय कुंवर जोशीमठ

संजय कुँवर जोशीमठ

 

पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत का हरेला पौधरोपण संकल्प अभियान का पहला चरण आज पूरा हो गया है। पूर्व सीएम उत्तराखंड त्रिवेंद्र सिंह रावत का सीमांत क्षेत्र जोशीमठ दौरा हुआ पूरा। हरेला पर्व और मिशन 11000 पौध रोपण संकल्प अभियान के तहत आज पंच बदरी में प्रमुख भविष्य बदरी धाम शुभांई पहुँचे। मंदिर पहुँच कर उन्होंने भगवान श्री नारायण की अभिषेक पूजा की, और भोजपत्र वृक्षारोपण कार्यक्रम में शिरकत भी किया।

 

इसके बाद पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत तपोवन रिंगी होकर बड़ागाँव पहुँचे जहाँ ग्रामीणों द्वारा पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत का फूल मालाओं के साथ स्वागत अभिनंदन किया गया। उनके कार्यकाल में बड़ा गाँव में उनके द्वारा हुई तीन घोषणा पर उनको जन प्रति निधियों ने धन्यवाद भी दिया।

One thought on “पूर्व सीएम का सीमांत गांवों में फूल – मालाओं से स्वागत, भविष्य बदरी में दर्शन कर किया वृक्षारोपण – संजय कुंवर जोशीमठ

Comments are closed.

Next Post

कवयित्री शशि देवली ने वर्ल्ड रिकॉर्ड में कराया नाम दर्ज, बण्ड क्षेत्रवासियों ने जताई खुशी

चमोली की कवयित्री शशि देवली ने वर्ल्ड रिकॉर्ड में कराया नाम दर्ज, बण्ड क्षेत्रवासियों ने जताई खुशी 11जुलाई से लगातार चलने वाले कवि सम्मेलन में जनपद चमोली की कवयित्री शशि देवली ने काव्य पाठ कर वाहवाही बटोरी।बुलन्दी जज्बात-ए-कलम साहित्यिक संस्था के तत्वावधान में आयोजित सबसे अधिक लम्बे समय चलने वाले […]

You May Like