पूर्व सीएम व सांसद तीरथ सिंह रावत ने सीमांत आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर सुनी जनसमस्याएं – संजय कुंवर जोशीमठ

Team PahadRaftar

पूर्व सीएम और गढ़वाल लोकसभा सीट से सांसद तीरथ सिंह रावत ने जोशीमठ क्षेत्र में जन संपर्क के दौरान आपदा प्रभावित क्षेत्रों का भी दौरा किया। श्री बदरीनाथ धाम के दर्शनों के बाद सांसद तीरथ सिंह रावत ने देश के अंतिम ऋतु प्रवासी गाँव माणा पहुँचे और देश की अंतिम चाय की दुकान सहित भोटिया जनजाति समाज के लोगों से और उनके पारंम्परिक व्यापार से भी रूबरू हुए। इसके बाद सांसद रावत ने आपदा प्रभावित लामबगड घाटी,पांडुकेश्वर, सहित ऋषि गंगा घाटी रेंणी का भी दौरा किया‌।

वहीं मारबाडी विष्णुप्रयाग के समीप सेमा गाँव के नीचे हो रहे भारी भूस्खलन से जोशीमठ नगर को होने वाले खतरे को भी पालिका सभासद् अमित सती ने सांसद रावत को दिखाया और जोशीमठ के अस्तित्व बचाने के लिए इस जगह भू स्खलन रोधी दीवार लगाने की माँग रखी।

Next Post

बदरीनाथ धाम में अब तक एक लाख 56 हजार तीर्थयात्रियों ने किए धाम के दर्शन - संजय कुंवर बदरीनाथ

बदरीनाथ : तीर्थयात्रियों की आमद एक लाख 56 हजार पार,सर्द खुशनुमा मौसम में श्रधालु कर रहे बदरीपुरी का दीदार भू – बैकुंठ धाम श्री बदरीनाथ में 18 सितम्बर से अब तक करीब 1लाख 56 हजार तीर्थयात्री पहुँच चुके हैं और खुशनुमा और सर्द मौसम के बीच दिव्य कार्तिक स्नान दान […]

You May Like