पूर्व सीएम और गढ़वाल लोकसभा सीट से सांसद तीरथ सिंह रावत ने जोशीमठ क्षेत्र में जन संपर्क के दौरान आपदा प्रभावित क्षेत्रों का भी दौरा किया। श्री बदरीनाथ धाम के दर्शनों के बाद सांसद तीरथ सिंह रावत ने देश के अंतिम ऋतु प्रवासी गाँव माणा पहुँचे और देश की अंतिम चाय की दुकान सहित भोटिया जनजाति समाज के लोगों से और उनके पारंम्परिक व्यापार से भी रूबरू हुए। इसके बाद सांसद रावत ने आपदा प्रभावित लामबगड घाटी,पांडुकेश्वर, सहित ऋषि गंगा घाटी रेंणी का भी दौरा किया।
वहीं मारबाडी विष्णुप्रयाग के समीप सेमा गाँव के नीचे हो रहे भारी भूस्खलन से जोशीमठ नगर को होने वाले खतरे को भी पालिका सभासद् अमित सती ने सांसद रावत को दिखाया और जोशीमठ के अस्तित्व बचाने के लिए इस जगह भू स्खलन रोधी दीवार लगाने की माँग रखी।