पूर्व मुख्यमंत्री एवं गढ़वाल सांसद तीरथ सिह रावत ने जिला मुख्यालय गोपेश्वर पहुँच कर विकास नगर हल्दापानी में आपदा ग्रस्त क्षेत्र का भ्रमण कर प्रभावित परिवारों की समस्याएं सुनी।
गढ़वाल सांसद तीरथ सिह रावत आजकल जनपद चमोली के चार दिवसीय क्षेत्र भ्रमण पर हैं। भ्रमण के दौरान जिला मुख्यालय गोपेश्वर पहुँचने पर कार्यकर्ताओं द्वारा जोरदार स्वागत किया गया। आपदा प्रभावित हल्दापानी क्षेत्र का दौरा कर प्रभावित परिवारों की समस्याएं सुनी। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि जल्दी ही समस्या का समाधान किया जाएगा। इसके बाद छिनका, बोला, मायापुर, पीपलकोटी के आपदा ग्रस्त क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण किया गया।
क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों ने अनेकों समस्याओं से अवगत कराया पीपलकोटी नगर पंचायत के सभागार में क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों एवं कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि संबंधित अधिकारियों को जल्द से जल्द उचित कार्यवाही करने के निर्देश दिए जाएगें और संबंधित विभागों को तत्काल प्रभावी कार्रवाई हेतु निर्देशित किया जाएगा। इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष रघुबीर सिह बिष्ट, बदरीनाथ विधायक महेंद्र भट्ट, मंडल अध्यक्ष विनोद कनवासी, नगर मंडल पीपलकोटी अध्यक्ष राजेन्द्र हटवाल, जिला महामंत्री नवल भट्ट, युवा मोर्चा जिला उपाध्याय दीपक भट्ट, जिला उपाध्याय तारा थपलियाल, जेष्ट प्रमुख पंकज हटवाल,अयोध्या हटवाल, अतुल शाह, अवधेश रावत, भगत फर्सवाण इंदर सिह अनु जाति जिला अध्यक्ष भूपाल राम टमटा, रोविन पंवार, हरीश पुरोहित नगर पंचायत अध्यक्ष रमेश बंडवाल एवं पूर्व मुख्यमंत्री के विशेष कार्य अधिकारी विजय सती उपस्थित रहे।