नेशनल यूनियन जर्नलिस्ट पौड़ी कार्यकारणी का गठन
सतपुली
सतपुली में रविवार को नेशनल यूनियन जर्नलिस्ट द्वारा बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें प्रदेश अध्यक्ष त्रिलोक भट्ट, कोषाध्यक्ष शशि शर्मा और प्रदेश मीडिया प्रभारी पुष्पेंद्र राणा उपस्थित रहे ।
बैठक में ज़िला कार्यकारणी का गठन किया गया.जिसमें अध्यक्ष जसपाल नेगी, महासचिव रतनमणि भट्ट, सचिव चंद्रपाल सिंह, कोषाध्यक्ष डब्बल सिंह मियां, प्रचार मंत्री रंजना गुसांईं और कार्यकारणी सदस्य पंकज रावत चुने गए.अध्यक्ष त्रिलोक भट्ट ने बताया कि NUJ आपातकालीन कोष के माध्यम से जुड़े पत्रकारों की सहायता की जाती है. प्रदेश पत्रकार कल्याण कोष में संगठन प्रदेश में एक मात्र संगठन है, जो सरकार द्वारा नामित किया गया है. संगठन द्वारा कई पत्रकारों को राहत कोष दिलाने को लेकर कार्य किए गए हैं.
अनुज नेगी, इंद्रजीत असवाल, रत्नमणि भट्ट, रंजना गुसांईं, राजेश गौड़, अनिल बलूनी, पंकज रावत, दिलीप कश्यप सहित अनेक पत्रकार मौजूद रहे।