केएस असवाल
गौचर : काश्तकारों की आजीविका को बढ़ाने के लिए वन विभाग द्वारा किसानों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। आज कीवी उत्पादन को लेकर प्रगतिशील किसानों को कीवी के पौधे बाटे गए। ऊखीमठ रेंज के फाटा ब्यूंग कैट प्लान के 24 काश्तकारों को केदारनाथ वन्य जीव प्रभाग गोपेश्वर ने हिमाचल के सोलन से दिया पांच दिवसीय कीवी उत्पादन प्रशिक्षण। मुख्य वन संरक्षक वनाग्नि एवं आपदा प्रबन्धक/ निदेशक एनडीबीआर निशांत वर्मा और डीएफओ केदारनाथ आई0 एस0 नेगी ने प्रशिक्षण कार्यक्रम का गौचर में समापन किया। संचालन वन क्षेत्राधिकारी धनपुर रेंज पंकज ध्यानी ने किया। इस दौरान काश्तकारों को कीवी के 425 पौधे बांटे गए।