उर्गमघाटी फ्यूंली कौथिग में समाजिक क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य किए पांच महिलाओं को मिला सम्मान

Team PahadRaftar

रघुबीर नेगी

धूमधाम से मनाया गया उर्गम घाटी में फ्यूली कौथिग

चिपको आंदोलन की वर्षगांठ पर उर्गम घाटी की ग्राम पंचायत देवग्राम में सेवा इन्टरनेशनल द्वारा बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि हरीश परमार ब्लाक प्रमुख जोशीमठ विशिष्ट अतिथि एस आई सुधा रावत चौकी प्रभारी उर्गम, अति विशिष्ट अतिथि बह्रम कुमारी अमृतपीर कौर व देवेन्द्र रावत प्रधान देवग्राम ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

 

सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति महिला विकास समिति देवग्राम ने मांगलिक गीतों के अपनी प्रस्तुति से अतिथियों का स्वागत किया। लोकगीत, लोकनृत्य, बगडवाल नृत्य, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ व पौराणिक संस्कृति की शानदार प्रस्तुति महिलाओं द्वारा दी गयी। सरस्वती विद्या मंदिर ने अपने लोकनृत्य कार्यक्रम से समां बांधे रखा। देवग्राम उर्गम ल्यांरी की किशोरियों ने शानदार नृत्य से मेले में चार चांद लगाए। अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कालेज उर्गम एवं महिला मंगल दल देवग्राम ने स्कूल से कल्पेश्वर महादेव मंदिर तक स्वच्छता अभियान के साथ रैली निकालकर लोगों को प्लास्टिक मुक्त गांव करने का संदेश दिया। महिलाओं के प्रतियोगात्मक कार्यक्रम में महिला मंगल दल तल्ला बडगिण्डा प्रथम, महिला मंगल दल गीरा द्वितीय तथा महिला मंगल दल देवग्राम तृतीय स्थान पर रहे। व्यंजन प्रतियोगिता में महिला मंगल दल बांसा प्रथम, गीरा द्वितीय एवं सेवा रतिकुंड समूह तृतीय स्थान पर रहे।

समाज के विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान के लिए बौणी देवी सलना, स्वाति रावत आशा कार्यकर्ती टंगणी मल्ली, हेमा पंवार जोशीमठ, पार्वती देवी कंडवाल भैटा, मिंकल देवी प्रधान उर्गम को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन रूपा नेगी द्वारा किया गया। इस अवसर पर जीतेन्द्र पुरोहित, रमा, सोनी, राजेन्द्र रावत, भगवती प्रसाद सेमवाल, संयुक्त वन पंचायत सरपंच उर्गम बख्तावर सिंह रावत, विवेक, प्रदीप नेगी, संदीप, विनोद नेगी, लीला देवी, महिला मंगल दल देवग्राम मीना देवी, बांसा हर्षवर्धन चौहान, दरमान सिंह नेगी, लक्ष्मी, सरस्वती विद्या मंदिर उर्गम दिव्य प्रकाश व कल्याण सिंह नेगी समेत हजारों लोग उपस्थित थे।

Next Post

कांग्रेस प्रदेश सचिव के प्रयासों से शुरू हुआ सड़क का रुका हुआ कार्य

केएस असवाल कांग्रेस के प्रदेश सचिव के प्रयासों से शुरू हुआ सड़क का रुका हुआ कार्य कैंट विधानसभा के अंतर्गत आने वाले वार्ड 31 कौलागढ़ की कैनाल रोड काफी समय से सुर्खियां बटोर रही है, क्योंकि यह सड़क सीधा मुख्यमंत्री आवास और राजभवन की तरफ जाती है। परंतु उसके बाद […]

You May Like