डायट में पांच दिवसीय प्रवक्ता सेवारत प्रशिक्षण हुआ संपन्न
केएस असवाल
गौचर : जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान गौचर चमोली में पांच दिवसीय सेवारत प्रवक्ता प्रशिक्षण हिंदी एवं इतिहास विषय का समापन हो गया है।
प्रशिक्षण में चमोली जनपद के हिंदी एवं इतिहास विषय के शासकीय एवं अशासकीय विद्यालय में कार्यरत प्रवक्ताओं द्वारा प्रतिभाग किया गया गया। समग्र शिक्षा के अंतर्गत प्रदेश में पहली बार इतिहास , हिंदी , जीव विज्ञान एवं राजनीति विज्ञान विषयों के प्रवक्ताओं को पांच दिवसीय प्रशिक्षण दिया जा रहा है, इस कड़ी में प्रथम तीन दिन सामान्य शैक्षिक विषयों राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020, मार्गदर्शन एवं परामर्श , राज्य में वर्तमान में सरकार द्वारा प्रदत्त विभिन्न छात्रवृत्तियां, स्वजागरूकता का विकास , 21वीं सदी के कौशल, जेंडर संवेदनशीलता , सूचना प्रौद्योगिकी एवं साइबर सुरक्षा , कार्यस्थल पर आचरण सिद्धांत, राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के आलोक में गुणवत्तापरक शिक्षा, कार्यस्थल पर तनाव प्रबंधन विषय पर विस्तारपूर्वक चर्चा परिचर्चा हुई तथा दो दिन प्रशिक्षण आवश्यकता विश्लेषण आधारित प्रशिक्षण हुआ l
कार्यक्रम के समापन सत्र को संबोधित करते हुए संस्थान के प्राचार्य आकाश सारस्वत ने कहा कि प्रशिक्षण का उद्देश्य शिक्षकों को आज की आवश्यकता के अनुरूप बनाना और उनका बहुमुखी विकास करना है , इसी के तहत उन्हें वर्तमान जरूरतों के मुताबिक प्रशिक्षण दिया जा रहा है। शिक्षकों को भी चाहिए कि वह विद्यालय में अपना सर्वश्रेष्ठ दें और ईमानदारी से कार्य करते हुए छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए कार्य करें।
कार्यक्रम के समन्वयक प्रदीप चंद्र नौटियाल ने बताया कि प्रथम चरण में 6 से 10 दिसंबर तक हिंदी एवं इतिहास विषय के समस्त प्रवक्ताओं को प्रशिक्षण दिया गया और द्वितीय चरण में राजनीति विज्ञान एवं जीव विज्ञान के समस्त प्रवक्ता 16 दिसंबर से 20 दिसंबर तक प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे, द्वितीय चरण में 6 से 10 दिसंबर को हिंदी और इतिहास विषय में प्रतिभाग न कर पाने वाले प्रवक्ता भी प्रतिभाग करेंगे।
प्रशिक्षण में संदर्भदाता के तौर पर बचन जितेला, राजेंद्र प्रसाद मैखुरी, सुमन भट्ट, डॉक्टर कमलेश कुमार मिश्र, मनवर सिंह रावत, संतोष कांडपाल, राकेश लाल आर्य, देवेंद्र सिंह रावत, शिशुपाल डोडीयाल ने योगदान किया l
कार्यक्रम के समापन सत्र का संचालन संस्थान के प्रवक्ता बचन जितेला द्वारा किया गया l समापन सत्र में संस्थान के वरिष्ठ प्रवक्ता वीरेंद्र सिंह कठैत, निमीलिता नेगी, योगेंद्र सिंह बर्त्वाल, मनोज धपवाल , नीतू सूद, मृणाल जोशी, रजनी जुयाल, दीपिका नेगी, हरीश जोशी, नीलम बिष्ट, ब्रह्मानंद किमोठी, हरीश कुमार टम्टा और देवेंद्र सिंह बिष्ट मौजूद रहे।