पांच दिवसीय आत्मरक्षा कौशल विकास प्रशिक्षण हुआ संपन्न
केएस असवाल
चमोली : जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान गौचर (चमोली) में डीएलएड प्रशिक्षुओं का पांच दिवसीय जूडो कराटे आत्मरक्षा कौशल विकास प्रशिक्षण संपन्न हो गया है। प्रशिक्षण में डीएलएड द्वितीय सेमेस्टर के 40 प्रशिक्षुओं द्वारा प्रतिभाग किया गया।
प्रशिक्षण के अंतिम एवं समापन सत्र में जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के प्राचार्य आकाश सारस्वत द्वारा भी प्रतिभाग किया गया, समापन सत्र को संबोधित करते हुए प्राचार्य सारस्वत ने कहा कि हमारे लिए इस तरह के प्रशिक्षण बहुत आवश्यक हैं, बालिकाओं के लिए तो यह और भी आवश्यक हो जाता है , यह स्वास्थ्य के लिए भी लाभप्रद होता है। मास्टर प्रशिक्षक शशि भूषण त्रिपाठी ने बताया कि इस पांच दिवस में प्रशिक्षुओं को जूडो कराटे का इतिहास बताया गया जिसमें सन 1644 ईस्वी में जापान में इसके उद्धव के बाद भारत में इसके आगमन और इसके अंतर्गत विभिन्न बेल्ट धारकों के विषय में बताया गया, जापानी गिनती, बेसिक फॉर्म और पंच के बारे में प्रैक्टिकल तौर पर समझाया गया जिसका अंतिम सत्र में प्रशिक्षुओं द्वारा प्रदर्शन भी किया। कार्यक्रम के समन्वयक योगेंद्र सिंह बर्त्वाल ने आत्मरक्षा कौशलों को सभी के लिए सीखना आवश्यक बताया तथा यह भी कहा कि असामाजिक तत्वों से लड़ने के लिए आत्मरक्षा कौशलों का होना आवश्यक है।
खेल प्रशिक्षक योगेंद्र सिंह बर्त्वाल के संयोजन में हुए इस पांच दिवसीय आत्मरक्षा कौशल विकास प्रशिक्षण संपन्न कराने में में डॉक्टर गजपाल राज , गोपाल प्रसाद कपरूवाण, रविंद्र सिंह बर्त्वाल , वीरेंद्र सिंह कठैत , राजेंद्र प्रसाद मैखुरी और बच्चन जितेला का विशेष सहयोग रहा।