औली में सीजन की पहली बर्फबारी, पर्यटकों व होटल व्यवसायियों के चेहरे खिले

Team PahadRaftar

संजय कुंवर की ग्रांउड जीरो रिपोर्ट

औली : वेस्टर्न डिस्टरबेंस के चलते ही सही आखिर कार विंटर डेस्टिनेशन औली में आज बर्फबारी हो गई,जिससे आने वाले विंटर क्रिसमस पर्व सहित 31फ़स्ट और नव वर्ष में औली का प्लान बनाने वाले पर्यटकों को जरूर राहत मिली है। तो बर्फबारी के चलते अन्य वाहनों के औली की तरफ नही जाने पर पर्यटकों ने शाम को जिप्सी के जरिए औली पहुंच कर बर्फ में खूब एंजॉय किया है।

वहीं दूसरी तरफ हिम क्रीड़ा स्थली औली में ये बर्फबारी यहां शीतकालीन पर्यटन से अपना कारोबार चलाने वाले दुकानदारों,ढाबा लॉज, होटल संचालकों,होम स्टे कारोबारियो और स्कीइंग पैकेज चलाने वाले स्थानीय एडवेंचर ट्रैवल टूर ऑपरेटरों के साथ साथ स्नो स्कीइंग सिखाने वाले प्रशिक्षक गाइडों के लिए भी सकारात्मक संदेश लेकर आई है ये बर्फबारी,औली में होटल कारोबार चलाने वाले रविंद्र कंडारी,प्रमोद सिंह, दिनेश भट्ट, सुभाष पंवार भी इस पश्चिमी विक्षोभ की बर्फबारी से खासे उत्साहित नजर आए हैं।

 

उनका कहना था कि बर्फबारी जितनी भी हुई है बस इसी तरह इस माह में वेस्टर्न डिस्टरबेंस आता रहे तो औली जोशीमठ का शीतकालीन पर्यटन कारोबार फिर से पटरी पर वापस लौट सकता है। उन्होंने पर्यटकों से निःसंकोच होकर औली में आने और बर्फ में लुफ्त उठाने के लिए बैग पैक करने की अपील की है।

Next Post

सीएम धामी ने आईएसबीटी का किया औचक निरीक्षण, जरूरतमंदों को बांटे कंबल

मुख्यमंत्री धामी ने किया आईएसबीटी का औचक निरीक्षण,जरूरतमंदों को किए कंबल वितरण, सभी ज़िलाधिकारियों को अलावा की व्यवस्था करने के निर्देश देहरादून : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार देर शाम आईएसबीटी समेत शहर के अन्य इलाक़ों का औचक निरीक्षण किया। मुख्यमंत्री ने इस दौरान आईएसबीटी और आसपास के इलाकों […]

You May Like