जोशीमठ का नाम अब ज्योतिर्मठ होने पर आतिशबाजी कर बांटी मिठाई

Team PahadRaftar

जोशीमठ का नाम अब ज्योतिर्मठ होने पर आतिशबाजी कर बांटी मिठाई

संजय कुंवर 

सीमांत धार्मिक, सांस्कृतिक व आध्यात्मिक नगर जोशीमठ का नाम बदलकर अब ज्योर्तिमठ हो गया है। जिससे सीमांत के लोगों में खुशी की लहर है। वहीं जोशीमठ का नाम ज्योर्तिमठ होने पर आतिशबाजी के साथ मिठाई बांटी गई। वहीं लोगों ने सीएम धामी का आभार जताया।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने विगत वर्ष जोशीमठ का नाम ज्योर्तिमठ करने की घोषणा की थी। मुख्यमंत्री की घोषणा के अनुरूप प्रस्ताव बनाकर भारत सरकार को भेज दिया गया था। अब केंद्र ने ज्योर्तिमठ तहसील के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है, स्थानीय जनता ने इस फैसले का स्वागत किया है। कुछ वर्षों से लगातार स्थानीय लोगों द्वारा जोशीमठ का नाम बदलने की मांग प्रमुखता से उठाई जा रही थी, लेकिन इस पर अमल नहीं हो सका। अब जोशीमठ का नाम ज्योर्तिमठ होने पर आतिशबाजी कर मिठाई वितरण किया गया।

इस अवसर पर उपस्थित रहे मुकुन्दानन्द ब्रह्मचारी , विष्णुप्रियानन्द ब्रह्मचारी, महिमानन्द उनियाल, जगदीश उनियाल, अभिषेक बहुगुणा, नरेशानन्द नौटियाल, वैभव सकलानी , रीनू देवी, आशीष उनियाल, निर्मल कुमार आदि लोग उपस्थित रहे।

Next Post

चमोली : बदरीनाथ विधानसभा उपचुनाव को लेकर प्रशासन की तैयारियां, दिया प्रशिक्षण

चमोली : विधानसभा उप चुनाव को निष्पक्ष ढंग से संपन्न कराने को लेकर निर्वाचन व्यय में तैनात विभिन्न टीमों उड़न दस्ता, स्थैतिक निगरानी दल, वीडियो निगरानी दल एवं मीडिया प्रमाणन एवं अनुवीक्षण समिति, शिकायत निवारण कक्ष के प्रभारी अधिकारियों, सहायक प्रभारी अधिकारियों के साथ ही उड़न दस्ता व स्थैतिक निगरानी […]

You May Like