दिल्ली के शिव भक्त ने जमीन में लेटते हुए कल्पेश्वर मंदिर पहुंच किए दर्शन – संजय कुंवर कल्पेश्वर घाम

Team PahadRaftar

दिल्ली से कल्पेश्वर महादेव दर्शन करने पहुँचे शख्स की भक्ति का अनूठा अंदाज रहा आकर्षण केंद्र
संजय कुँवर कल्पेश्वर धाम उर्गम
कल्पघाटी उर्गम में जहाँ आज पंच केदारों में अंतिम केदार भगवान कल्पेश्वर महादेव के दर्शनों के लिए रिकॉर्ड तोड़ शिव भक्त पहुँचे वहीं इनमें से एक शिव भक्त अपने अनूठी भक्ति के कारण काफी चर्चा में रहा। दरसल दिल्ली के नारायणी क्षेत्र से शिवरात्रि के विशेष पर्व पर भगवान भोले नाथ के कल्पधाम दर्शनों की कामना लेकर आये भक्त तानिष ने भर्की कल्पेश्वर स्टेशंन से कल्पनाथ मंदिर तक का करीब एक किलोमीटर का सफर भगवान कल्पेश्वर महादेव के लिए दंडवत प्रणाम करते हुए जमीन पर कुछ इस तरह की मुद्रा में लेट कर कल्पगंगा पुल को पार करते हुए मंदिर तक का सफर पूरा किया और शाम को भगवान भोले नाथ के कल्प रूपी दर्शन किये।इनकी भगवान कल्पनाथ के प्रति अगाध श्रधा भाव देख कल्पनाथ धाम पहुँचे हर एक शिव भक्त अचंभित था।

Next Post

भगवती क्वारिका की दिवारा यात्रा प्रवास के लिए पहुंची धार गांव - लक्ष्मण नेगी ऊखीमठ

ऊखीमठ। विकासखण्ड अगस्तयमुनि के अन्तर्गत पट्टी तल्ला कालीफाट छजुला के ग्रामीणों की अराध्य देवी क्वारिका की दिवारा यात्रा रात्रि प्रवास के लिए धार गाँव के कांडा तोक पहुंच गई है।भगवती क्वारिका के गाँव आगमन पर ग्रामीणों व धियाणिणों ने पुष्प अक्षत्रो से भव्य स्वागत किया। शनिवार को भगवती क्वारिका की […]

You May Like