दिल्ली से कल्पेश्वर महादेव दर्शन करने पहुँचे शख्स की भक्ति का अनूठा अंदाज रहा आकर्षण केंद्र
संजय कुँवर कल्पेश्वर धाम उर्गम
कल्पघाटी उर्गम में जहाँ आज पंच केदारों में अंतिम केदार भगवान कल्पेश्वर महादेव के दर्शनों के लिए रिकॉर्ड तोड़ शिव भक्त पहुँचे वहीं इनमें से एक शिव भक्त अपने अनूठी भक्ति के कारण काफी चर्चा में रहा। दरसल दिल्ली के नारायणी क्षेत्र से शिवरात्रि के विशेष पर्व पर भगवान भोले नाथ के कल्पधाम दर्शनों की कामना लेकर आये भक्त तानिष ने भर्की कल्पेश्वर स्टेशंन से कल्पनाथ मंदिर तक का करीब एक किलोमीटर का सफर भगवान कल्पेश्वर महादेव के लिए दंडवत प्रणाम करते हुए जमीन पर कुछ इस तरह की मुद्रा में लेट कर कल्पगंगा पुल को पार करते हुए मंदिर तक का सफर पूरा किया और शाम को भगवान भोले नाथ के कल्प रूपी दर्शन किये।इनकी भगवान कल्पनाथ के प्रति अगाध श्रधा भाव देख कल्पनाथ धाम पहुँचे हर एक शिव भक्त अचंभित था।
भगवती क्वारिका की दिवारा यात्रा प्रवास के लिए पहुंची धार गांव - लक्ष्मण नेगी ऊखीमठ
Fri Mar 12 , 2021