महाशिवरात्रि पर्व पर पंचम केदार कल्पेश्वर महादेव भोले के जयकारों से गूंज उठा, हजारों श्रद्धालुओं ने किए बाबा के दर्शन – संजय कुंवर उर्गम कल्पेश्वर धाम

Team PahadRaftar

पंचम केदार कल्पेश्वर धाम में शिवरात्रि पर्व में उमड़ी हजारों श्रधालुओ की भीड़,जलाभिषेक के लिए पहुँचे 5 हजार शिवभक्त

संजय कुँवर उर्गम कल्पेश्वर धाम

उतराखंड के पंच केदारों में अंतिम केदार भगवान कल्पेश्वर महादेव धाम में शिवरात्रि पर्व की धूम,सुबह से ही कल्प घाटी के शिव भक्तों का लगा मन्दिर में तांता। अब तक करीब रिकॉर्ड 5 हजार शिव भक्तों ने भगवान कल्प नाथ के जटा रूप दर्शन कर जलाभिषेक किया है। जोशीमठ क्षेत्र से उमडी भक्तों की भारी भीड़।

अभी भी सेंकड़ों भक्त पंचम केदार भगवान कल्पनाथ के दर्शन हेतु कल्पगंगा के दूसरी छोर पर लंबी कतारों में खड़े हैं। जोशीमठ के उर्गम घाटी में स्थित है शिव धाम कल्पेश्वर महादेव मंदिर,भगवान शिव के कल्प रूप जटाओं की पूजा होती है यहाँ।ऋषि दुर्वासा ने यहाँ एक कल्प तपस्या की थी,इसलिए इस क्षेत्र का नाम कल्पेश्वर पड़ा।

पंच केदारों में ये आखिरी केदार है जहाँ के कपाट वर्ष भर शिव भक्ति के लिये खुले रहते हैं।आज महा शिव रात्रि के पावन पर्व पर कल्पघाटी उर्गम में देव उत्सव का माहौल है।हजारों श्रधालुओ के लिए उर्गम घाटी के देव भक्तों नें विशाल भंडारे का आयोजन किया हुआ है जिसमें हजारों लोगों ने आज शिव प्रसाद ग्रहण किया है।

Next Post

दिल्ली के शिव भक्त ने जमीन में लेटते हुए कल्पेश्वर मंदिर पहुंच किए दर्शन - संजय कुंवर कल्पेश्वर घाम

दिल्ली से कल्पेश्वर महादेव दर्शन करने पहुँचे शख्स की भक्ति का अनूठा अंदाज रहा आकर्षण केंद्र संजय कुँवर कल्पेश्वर धाम उर्गम कल्पघाटी उर्गम में जहाँ आज पंच केदारों में अंतिम केदार भगवान कल्पेश्वर महादेव के दर्शनों के लिए रिकॉर्ड तोड़ शिव भक्त पहुँचे वहीं इनमें से एक शिव भक्त अपने […]

You May Like