मौसम पर आस्था भारी, सीमांत के शिवालयों में बारिश के बीच जलाभिषेक के लिए भक्तों का लगा तांता – संजय कुंवर जोशीमठ

Team PahadRaftar

जोशीमठ : मौसम पर आस्था भारी, ओरेंज अलर्ट के बाबजूद सीमांत के शिवालयों में शिव भक्तों की उमड़ रही भीड़

संजय कुँवर जोशीमठ

सूबे के पहाड़ी जिलों में अगले कुछ दिनों तक मौसम विभाग द्वारा जारी ओरेंज अलर्ट का असर जोशीमठ की सीमांत अलकनंदा और धौली गंगा घाटी के साथसाथ कल्पघाटी क्षेत्र उर्गम में साफ दिखाई दे रहा यहाँ देर रात से रुक रुक कर झमाझम बारिश हो रही है। पूरा जोशीमठ क्षेत्र सफेद कोहरे की चादर ओढ़े हुए है। पहाड़ में जहाँ आज भगवान शिव को समर्पित सावन मास का दूसरा सोमवार भी बारिश के नाम रहा।

बावजूद इसके प्रसिद्ध शिव धाम छोटा अमरनाथ,टिम्मर सैंण महादेव,भद्रेश्वर,पंचम केदार कल्पनाथ, सहित ज्योतिर्मठ महादेब,नवगंगेश्वर महादेव, आदि केदारेश्वर शिवालायों में सुबह तड़के से ही भगवान भोले नाथ को जल अभिषेक करने आने वाले शिव भक्तों की भीड़ उमड़ रही है। बारिश के बाद शिव आस्था के चलते शिव भक्त मीलों चल कर क्षेत्र के दूर दराज के पौराणिक शिवालयों में जलाभिषेक करने पहुँच रहे हैं।

Next Post

कारगिल विजय दिवस पर अमर शहीदों को किया नमन - पहाड़ रफ्तार

शौर्य एवं पराक्रम का उत्सव ‘‘कारगिल विजय दिवस’’ पर अमर शहीदों को नमन करते हुए श्रद्वासुमन अर्पित किए गए। क्लेक्ट्रेट परिसर स्थित शहीद पार्क में जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया सहित तमाम जिला स्तरीय अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों, गणमान्य नागरिकों ने भारतीय सेना के अदम्य सहास और शौर्य को नमन करते हुए कारगिल […]

You May Like