जोशीमठ : मौसम पर आस्था भारी, ओरेंज अलर्ट के बाबजूद सीमांत के शिवालयों में शिव भक्तों की उमड़ रही भीड़
संजय कुँवर जोशीमठ
सूबे के पहाड़ी जिलों में अगले कुछ दिनों तक मौसम विभाग द्वारा जारी ओरेंज अलर्ट का असर जोशीमठ की सीमांत अलकनंदा और धौली गंगा घाटी के साथसाथ कल्पघाटी क्षेत्र उर्गम में साफ दिखाई दे रहा यहाँ देर रात से रुक रुक कर झमाझम बारिश हो रही है। पूरा जोशीमठ क्षेत्र सफेद कोहरे की चादर ओढ़े हुए है। पहाड़ में जहाँ आज भगवान शिव को समर्पित सावन मास का दूसरा सोमवार भी बारिश के नाम रहा।
बावजूद इसके प्रसिद्ध शिव धाम छोटा अमरनाथ,टिम्मर सैंण महादेव,भद्रेश्वर,पंचम केदार कल्पनाथ, सहित ज्योतिर्मठ महादेब,नवगंगेश्वर महादेव, आदि केदारेश्वर शिवालायों में सुबह तड़के से ही भगवान भोले नाथ को जल अभिषेक करने आने वाले शिव भक्तों की भीड़ उमड़ रही है। बारिश के बाद शिव आस्था के चलते शिव भक्त मीलों चल कर क्षेत्र के दूर दराज के पौराणिक शिवालयों में जलाभिषेक करने पहुँच रहे हैं।