जोशीमठ : ज्योर्तिमठ में लक्ष्मी नारायण के रूप में पूजे गए दंपति

Team PahadRaftar

ज्योर्तिमठ में लक्ष्मी नारायण भगवान के रूप में पूजे गए दंपति, गुप्त नवरात्रि में तीन दिनों में एक हजार दंपति का होगा पूजन

संजय कुंवर

पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत ज्योर्तिमठ परिसर में तीन दिवसीय एक सहस्त्र दंपति पूजन कार्यक्रम आज से प्रारंभ हो गया है। यह कार्यक्रम 18 फरवरी तक आयोजित किया जाएगा। जिसमें पैनखंडा क्षेत्र के 1000 दंपतियों का गुप्त नवरात्रि के अवसर पर पूजन किया जाएगा। यह धार्मिक अनुष्ठान ज्योतिष पीठ के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती जी के आशीर्वाद एवं पावन सानिध्य में आयोजित किया जा रहा है। आज पहले दिन दम्पति (पति-पत्नि) की सविधि पूजा की गई । जिसमें भारी संख्या में आस्तिक जन उपस्थित रहे ।

ज्योतिर्मठ के प्रभारी मुकुन्दानन्द ब्रह्मचारी के दिशा निर्देशन में पूजा शुरु हो गई है । इसको लेकर भक्तों में खासा उत्साह देखा जा रहा है। लोगों का कहना है कि हमने ऐसी पूजा पहली बार देखी। दम्पति पूजा की शुरुआत श्रीमति नीलम परमार और धीरेन्द्र परमार की पूजा से हुई। पूजा की शुरुआत में सबसे बुजुर्ग के रूप में नौग के निवासी 80 वर्षीय श्रीमति दमयन्ती देवी- श्रीमान सुरेन्द्र सिंह नेगी ने उपस्थित होकर पूजा स्वीकार की।

सभी कार्यक्रम में उपस्थित रहे सर्वश्री विष्णुप्रियानन्द ब्रह्मचारी व्यवस्थापक ज्योतिर्मठ, भगवतीप्रसाद नम्बूरी अध्यक्ष देवपुजाई समिति, शिवानन्द उनियाल, महिमानन्द उनियाल, अभिषेक बहुगुणा, संतोष सती, वैभव सकलानी, संजय डिमरी, शुभम रावत, हरीश चन्द्र सती, विक्रम फर्स्वाण, सरिता उनियाल ऊषा उनियाल, आरती उनियाल, समीर डिमरी, आदि उपस्थित रहे।

Next Post

पौड़ी : मांगों को लेकर आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने जिला मुख्यालय में रैली निकाल किया प्रदर्शन

जसपाल नेगी पौड़ी :  संयुक्त संगठन की रैली आंगनबाड़ी की प्रांतीय संगठन मंत्री मीनाक्षी रावत के नेतृत्व में जिला मुख्यालय पौड़ी में की गई। अपने न्यूनतम मानदेय 18 हजार करने, सेवानिवृत्त पर दो लाख देने समेत वि​भिन्न मांगों को लेकर आंगनबाड़ी कार्यकत्री व सेविकाओं ने जिला मुख्यालय में धरना देकर […]

You May Like