नगरपालिका का प्रयास रंग लाया तो शीघ्र ही पालिका क्षेत्र के निवासियों को उत्पाती बंदरों से मिलेगी मुक्ति। इसके लिए पालिका ने मथुरा से बंदरों को पकड़ने वाली एक्सपर्ट टीम बुलाई है। बंदर पकड़ो अभियान के तहत गुरुवार को मथुरा से आई चार सदस्यीय टीम द्वारा 55 उत्पाती बंदरों को तीन बजे अपराह्न तक पकड़ा जा चुका है।
गौचर पालिकाध्यक्ष अंजू बिष्ट् ने कहा कि नगर क्षेत्र में पिछले काफी समय से उत्पाती बंदरों के आतंक से पालिका क्षेत्र के निवासी बहुत परेशान हैं। इन उत्पाती बंदरों द्वारा राहगीरों के साथ छीना झपटी तथा बच्चों को काटने के मामले भी सामने आए। पालिका परिषद द्वारा वनविभाग से परमिशन लेकर मथुरा से बंदर पकड़ने वाले पंजीकृत टीम को बुलाया गया है। गुरुवार को वार्ड नंबर पांच भट्टनगर से उत्पाती बंदर पकड़ने का अभियान शुरू किया गया। पालिका के अवर अभियंता राजीव चौहान ने बताया कि अपराह्न तीन बजे तक 55 बंदरों को टीम द्वारा पिंजरे में पकड़ लिया गया है। उन्होंने कहा कि अध्यक्षा के आदेशानुसार अभियान जारी रहेगा।