
बड़ी खबर
जोशीमठ : जोशीमठ के एक प्राइवेट विद्यालय के टीचर द्वारा छात्रों को बेरहमी से पीटा गया, जिसके बाद छात्रों ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जोशीमठ में भर्ती होना पड़ा। ताजुब यह है कि इतनी बड़ी घटना के बाद भी आरोपी शिक्षक पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है।
जानकारी के अनुसार पिछले एक – दो दिनों से सीमांत जोशीमठ के एक निजी विद्यालय के अध्यापक द्वारा छात्रों को इतनी बेरहमी से पीटा गया है, कि छात्राओं को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र जोशीमठ में भर्ती होना पड़ा। आरोप है कि अध्यापक द्वारा पूर्व में भी छात्रों के साथ इस तरह का दुर्व्यवहार किया जाता रहा है बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई है। जोशीमठ के सामाजिक व प्राविधिक कार्यकर्ता ओमप्रकाश डोभाल ने इसका संज्ञान लेते हुए बाल संरक्षण आयोग से इसकी शिकायत की गई है। उन्होंने कहा कि आरोपी शिक्षक का पिछला रिकॉर्ड भी अच्छा नहीं रहा है, ऐसे शिक्षक पर त्वरित वैधानिक कार्रवाई की जानी चाहिए।