
बद्रीनाथ : अब 15 अगस्त की शुभ बेला पर 17 हजार फिट ऊँचे नारायण पर्वत शिखर पर तिरंगा फहराएंगे राहुल मेहता
स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर बदरीनाथ स्थित एडवेंचर ट्रैकिंग संस्था माउंटेन ट्रेक्स के राहुल मेहता आज एक और साहसिक मिशन नारायण पर्वत शिखर,17 हजार फिट पर तिरंगा फहराने निकल पड़े हैं। जी हाँ ये जोशीमठ क्षेत्र के पांडु नगरी पांडुकेश्वर के वही जाबांज साहसिक युवा ट्रैकर हैं जो इससे पूर्व हिड्न पास गुप्त खाल सहित साइकिल से माणा पास अभियान को पूरा कर इंडिया रिकॉर्ड बुक में अपना नाम दर्ज चुके हैं। राहुल मेहता कल सुबह 15 अगस्त की शुभ बेला पर नारायण पर्वत के शिखर पर तिरंगा फहरा कर भगवान बद्रीनारायण जी से देश की सुख समृधि और खुशहाली का संदेश देंगे।
17000फ़ीट की ऊँचाई पे स्थित नारायण पर्वत बद्रीनाथ मंदिर के ठीक पीछे स्थित है।
विगत मई माह में आईटीबीपी के जवानों ने इस शिखर का आरोहण किया था।और अब राहुल मेहता इस शिखर के आरोहण अभियान पे निकले हैं।