एक्सक्लूसिव : औली में अच्छी बर्फबारी के बाद फिल्म निर्माताओं ने किया औली का रूख, औली में कल से करेंगे शूटिंग!

Team PahadRaftar

औली में अच्छी बर्फबारी के बाद बॉलीवुड के फिल्म निर्माताओं ने नए कांसेप्ट की लोकेशन हेतु विंटर डेस्टिनेशन औली किया रुख।

संजय कुंवर

औली : पश्चिमी विक्षोभ के चलते पहाड़ों में हुई अच्छी बर्फबारी के बाद अब एक बार फिर से बॉलीवुड सहित देश के अन्य हिस्सों के फिल्म मेकर और लोकेशन डायरेक्टर अपनी नई फिल्मों और डॉक्यूमेंट्री आदि के निर्माण हेतु लोकेशन की तलाश में बर्फ से ढके सूबे के पहाड़ी शीतकालीन पर्यटन स्थलों की ओर रुख करने लगे हैं, ऐसे में सूबे की विंटर डेस्टिनेशन औली फिल्म मेकर्स के नए कॉन्सेप्ट के लिए पहली पसंद बनने लगी है।

पर्यटन स्थली औली में हुई अच्छी बर्फबारी और खूबसूरत बर्फीली वादियों के आकर्षण के चलते यहां अब पर्यटकों के साथ साथ बॉलीवुड के निर्माता निर्देशक अपने नए प्रोजेक्ट की शूटिंग के लिए औली की प्राकृतिक सुन्दरता से भरे खूबसूरत लोकेशन में पहुंचे हैं,तो कुछ फिल्म मेकर्स और लोकेशन डायरेक्टर अपनी नई फिल्मों के लिए औली की कई लोकेशन को फाइनल कर चुके है। हिमक्रीडा स्थली औली में फिल्मों की शूटिंग होने से जहां पर्यटन कारोबार बड़ने में मदद मिल रही है वहीं स्थानीय लोगों को आजीविका भी सुदृढ़ हो रही है। इन दिनों विंटर डेस्टिनेशन औली की हंसी वादियों में एक हिंदी फिल्म की शूटिंग अपने अंतिम चरण में है यहां की बर्फीली वादियों में अलग-अलग शॉट शूट किए गए हैं। बालीवुड की इस नई फिल्म के लिए शूटिंग की सभी व्यवस्था का जिम्मा संभाले स्थानीय शूटिंग व्यवस्थापक और स्थानीय पर्यटन कारोबारी रविंद्र कंडारी ने बताया कि विंटर डेस्टिनेशन औली के पर्यटन कारोबार के लिए शुभ संकेत है, बर्फबारी के बाद बेहद खूबसूरत लोकेशन को शूट करने के लिए इन दिनों देश के जाने माने प्रोड्यूसर डायरेक्टर अपनी 115 लोगों की क्रू मेंबर टीम के साथ औली की बर्फीली वादियों के बीच कई लोकेशन में शूटिंग करने पहुंचे हैं, जिनके क्षेत्र में पहुंचने से लोगों को रोजगार भी मिल रहा है और विंटर डेस्टिनेशन औली की पहचान अब फिल्म शूटिंग के लिए सबसे बेस्ट लोकेशन के रूप में होने लगी है। प्रदेश सरकार द्वारा यहां फिल्म मेकर्स को शूटिंग हेतु सुविधाएं उपलब्ध कराने पर आने वाले दिनों में औली बॉलीवुड की फिल्मों के लिए बेस्ट लोकेशन प्वाइंट बन सकता है। फिलहाल यह टीम बुधवार तक औली की बर्फीली वादियों में शूटिंग करेगी।

Next Post

जोशीमठ में हथकरघा प्रर्दशनी मेला हुआ संपन्न

जोशीमठ में नाबार्ड और जनमैत्री संस्था द्वारा आयोजित तृतीय हथकरघा प्रदर्शनी मेले का हुआ समापन संजय कुंवर  जोशीमठ : जनमैत्री  कल्पघाटी युवा समिति उर्गम और नाबार्ड के सहयोग से दो दिवसीय तृतीय हथकरघा मेले का आज समापन हो गया है। ब्लाक प्रांगण जोशीमठ में अयोजित इस मेले में विभिन्न विभागों […]

You May Like