
अपनी मांगों को लेकर पिछले चार दिनों से अनिश्चित कालीन हड़ताल पर बैठे नगरपालिका के पर्यावरण मित्रों व स्टाफ कर्मचारियों ने वेतन भुगतान की मांग को लेकर नगर में पालिका परिषद के विरूद्ध जुलूस प्रदर्शन निकालकर अपने गुस्से का इजहार किया गया।
मंगलवार को पांचवें दिन वेतन भुगतान की मांग को लेकर अनिश्चित कालीन हड़ताल पर बैठे पालिका परिषद के पर्यावरण मित्र व स्टाफ कर्मचारियों का कहना है कि पालिका अध्यक्ष व सभासदों के आपसी तनातनी के कारण उनके वेतन का भुगतान पिछले दो महिनों से रूका पड़ा है। जिससे उनके सामने आर्थिकी का संकट गहरा गया है। अभी हाल में वाल्मीकि जंयती, कोरोवाचौथ व दीपावली आने वाली है। ऐसे में उन्हें वेतन का भुगतान शीघ्र नहीं हुआ तो उन्हें भारी परेशानी का सामना करना पड़ेगा। उन्होंने पालिका अध्यक्षा अंजू बिष्ट का ध्यान अपनी ज्वलंत समस्या की ओर दिलाते हुये कहा कि उनका पिछले दो महीने से रूके हुये वेतन का भुगतान शीघ्र कर दिया जाय।
वहीं पालिकाध्यक्ष अंजू बिष्ट ने धरना प्रदर्शन व हड़ताल पर बैठे पर्यावरण मित्रों व स्टाफ कर्मचारियों से वार्ता करते हुए कहा कि विगत पांच वोर्ड बैठकों में चार सभासदों द्वारा निहित स्वार्थों की पूर्तिवश उपस्थित न होने के कारण बजट अनुमोदित नहीं हो पाया। जिससे सूचना प्रशासन शासन को लिखित रूप में समस्त साक्ष्यों सहित दे दी गई थी।पर्यावरण मित्रों व स्टाफ कर्मचारियों की विवशता को देखते हुये बजट अनुमोदन की प्रक्रिया जिलाधिकारी के माध्यम से सचिव शहरी विकास उत्तराखंड शासन को बजट अनुमोदनार्थ अक्टूबर प्रथम सप्ताह में ही प्रस्तुत कर दिया गया है। जिसका निर्णय प्रशासन/ शासन को लेना है।
जुलूस प्रर्दशन में सुनिता देवी, अमिता देवी, रचना देवी, गुड्डी देवी, उदेश पाल, रणजीत, कुशुम देवी, राजपाल, मुकेश कुमार, चंद्रपाल वागड़ी, कपील कुमार, आनंद कुमार, विजेंदर कुमार, प्रकाश, राहुल, नरेन्द्र कुमार, सचिन कुमार, गोपी राम, विपिन कुमार आदि मौजूद रहे।