
संजय कुंवर
बदरीनाथ धाम : भू – बैकुंठ नगरी श्री बदरीनाथ धाम में मानसून सीजन के बावजूद श्री हरि नारायण भक्त तीर्थ यात्रियों की संख्या बढ़ती जा रही है,हालांकि आंकड़ा मई जून माह जैसे नहीं बढ़ रहा, बावजूद इसके मानसून सीजन में भी श्रद्धालुओं की भगवान बदरी विशाल के प्रति अगाध आस्था साफ नजर आ रही है।
Video Player
00:00
00:00
बदरी पुरी में कोहरे की सफेद चादर लपेटे हल्की बारिश की फुहारों के बीच बदरीनाथ मन्दिर के सिंह द्वार का आकर्षण सबको अपनी और आकर्षित कर रहा है। श्रद्धालु ब्रह्म मुहूर्त से ही कतार बद्घ होकर बदरी विशाल भगवान के दर्शन कर रहे हैं। वहीं कपाट खुलने से लेकर अबतक बदरीनाथ धाम में करीब 11 लाख 5 हजार तीर्थ यात्रियों ने भगवान बदरी नारायण के दिव्य दर्शनों को पुण्य लाभ अर्जित किया है।