बदरीनाथ धाम में वर्षा के बावजूद तीर्थयात्रियों में दर्शन के लिए उत्साह – देखें वीडियो

Team PahadRaftar

संजय कुंवर

बदरीनाथ धाम : भू – बैकुंठ नगरी श्री बदरीनाथ धाम में मानसून सीजन के बावजूद श्री हरि नारायण भक्त तीर्थ यात्रियों की संख्या बढ़ती जा रही है,हालांकि आंकड़ा मई जून माह जैसे नहीं बढ़ रहा, बावजूद इसके मानसून सीजन में भी श्रद्धालुओं की भगवान बदरी विशाल के प्रति अगाध आस्था साफ नजर आ रही है।

बदरी पुरी में कोहरे की सफेद चादर लपेटे हल्की बारिश की फुहारों के बीच बदरीनाथ मन्दिर के सिंह द्वार का आकर्षण सबको अपनी और आकर्षित कर रहा है। श्रद्धालु ब्रह्म मुहूर्त से ही कतार बद्घ होकर बदरी विशाल भगवान के दर्शन कर रहे हैं। वहीं कपाट खुलने से लेकर अबतक बदरीनाथ धाम में करीब 11 लाख 5 हजार तीर्थ यात्रियों ने भगवान बदरी नारायण के दिव्य दर्शनों को पुण्य लाभ अर्जित किया है।

Next Post

पीरियड्स उत्सव : सामाजिक रूढ़िवादिता से परे एक रुढ़ीमुक्त मिसाल 

पीरियड्स उत्सव  : सामाजिक रूढ़िवादिता से परे एक रुढ़ीमुक्त मिसाल  ✍️अशोक जोशी बीते कुछ महीनों से बाल विकास एवं शिक्षा शास्त्र विषय के प्रति मेरी गहरी रूचि बढ़ी है और तब से मैं निरंतर इसके अध्ययन में जुटा हुआ हूं। जिसमें एक ओर पियाजे का संज्ञानात्मक ,वाइगोत्सकी का सामाजिक और […]

You May Like