बदरीनाथ : बदरीपुरी में बर्फबारी और शीतलहर पर श्रद्धालुओं की श्री हरि नारायण आस्था पड़ी भारी, 17क्विंटल फूलों से सुसज्जित मंदिर की दिव्यता अलौकिक
संजय कुंवर
बदरीनाथ : बीकेटीसी द्वारा दीपावली उत्सव को लेकर बदरीनाथ धाम में सभी तैयारियां पूरी कर ली है, धाम में देर सांय से मौसम ने करवट बदली तो सुबह तक बदरी पुरी में एकबार फिर से बर्फ की सफेद चादर बिछ चुकी है। बावजूद इसके बर्फबारी और मौसम पर भगवान श्री हरि नारायण जी की आस्था भारी पड़ती नजर आ रही है। सुबह ब्रह्म मुहूर्त से ही सिंहद्वार के आगे बर्फबारी के साथ कड़ाके की सर्दी और शीतलहर में भी श्रद्धालु दर्शनों के लिए खड़े पुष्पों से सुसज्जित मंदिर की दिव्यता को देख सराबोर होते दिखे।
आप इन ताजा तस्वीरों को देख कर धाम में प्रकृति द्वारा की जा रही सफेद बर्फ के फोहो का श्रृंगार और भगवान बदरी नाथ जी के मंदिर के पुष्प श्रृंगार वाले सिंह द्वार और इसकी भव्यता के दर्शन कर सकते हैं। वहीं बीकेटीसी अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने सभी को दीपावली की शुभकामनाएं दी है, मंदिर प्रबंधन के मीडिया प्रभारी डा.हरीश गौड़ ने बताया कि श्री बदरीनाथ मंदिर परिसर के बाहर सिंह द्वार को रंग बिरंगे गेंदे चम्पा,कमल,चमेली के पुष्पों से सजाया गया है,मुंबई के दानीदाता के सहयोग से मंदिर को 17 क्विंटल फूलों से बदरीनाथ मंदिर को सुसज्जित किया गया है। सिंह द्वार के दोनो छोर पर पुष्पों की मालाओं के मध्य श्री लक्ष्मी नारायण भगवान की अलौकिक छवि बनाई गई है, जिसके एक झलक पाते ही श्रद्धालु बर्फबारी के बीच अपनी सुध-बुध खोने को मजबूर हो जा रहे हैं । बदरी पुरी में बर्फबारी के बीच दीपावली उत्सव को लेकर सजाए गए बदरीनाथ मंदिर की भव्यता,दिव्यता और अलौकिकता देखते ही बन रही है, भू बैकुंठ नगरी श्री बदरीनाथ धाम में आज बर्फबारी के साथ-साथ तीर्थ यात्रियों को मंदिर की भव्यता के दर्शन भी हो रहे है, यात्री शून्य तापमान में भी श्री नारायण आस्था के आगे नतमस्तक है।