एंजॉय 11 ने जीता क्रिकेट का फाइल मैच        

Team PahadRaftar

जोशीमठ : रविग्राम में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मैच का एसडीएम जोशीमठ कुमकुम जोशी ने किया उद्घाटन। एंजॉय 11 रहा फाइल विजेता

पैनखण्डा चैम्पियन लीग क्रिकेट टूर्नामेंट जो कि बीस दिनों से चल रहा था, आज समापन हो गया।युवा खेल विकास समिति के द्वारा रविग्राम खेल मैदान में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट में एंजॉय 11 टीम ने फ्रेंड्स क्लब तपोवन की टीम को एक विकेट से हराकर फाइनल मुकाबला जीत लिया है। समिति की ओर से विजेता टीम को 51 हजार रुपए की नकद धनराशि व ट्रॉफी व उपविजेता टीम को 21 हजार रुपए व ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। दोनों टीमों के बीच मुकाबला बुधवार को सम्पन्न हुआ। जिसमें फ्रैंड्स क्लब तपोवन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी कर निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेट खोकर 153 रन बनाए।दूसरी पारी में एंजॉय 11 ने 154 रन का पीछा करते हुए 20वें ओवर की चौथी गेंद में 7 विकेट खोकर शानदार जीत हासिल की।
युवा खेल विकास समिति के संरक्षक समीर डिमरी ने बताया कि टूर्नामेंट में जिले की 32 टीमों ने प्रतिभाग किया और कहा कि आयोजन का मुख्य उद्देश्य युवाओं में खेल भावना को जागृत करना है।वर्तमान में युवा पीढ़ी को शारिरिक खेलों की ओर ध्यान देने की अत्यधिक आवश्यकता है।इस अवसर पर समिति द्वारा विजेता और उपविजेता टीमों के साथ-साथ ही मैन ऑफ द सिरीज, बैस्ट बॉलर, बैस्ट बैट्समैन, बैस्ट कीपर , बैस्ट फील्डर को भी पुरुस्कृत किया गया। आयोजन में नगर पालिका अध्यक्ष शैलेंद्र पंवार, ब्लॉक प्रमुख हरीश परमार, शंकराचार्य मठ के मुकुदानंद, युवा खेल समिति के अध्यक्ष सौरभ राणा, पूर्व पालिका अध्यक्ष ऋषि प्रसाद सती,ओम प्रकाश डोभाल, अंशु भुजवाण एवं ललित थपलियाल मौजूद थे।

Next Post

नगर पंचायत ने नहीं ली सुध तो व्यापारियों ने खुद कर डाली अलाव की व्यवस्था - संजय कुंवर की रिपोर्ट

मौसम सीजन में जहां तापमान हर दिन निरंतर गिर रहा है। वहीं तापमान में गिरावट से नगर पंचायत पीपलकोटी में शीतलहर से सुबह – शाम ठंडक बढ़ गई है। ठंड से बचाव के लिए व्यापारियों द्वारा स्वयं ही अलाव की व्यवस्था की जा रही है। जबकि इसकी जिम्मेदारी नगर पंचायत […]

You May Like