खादी ग्रामोद्योग द्वारा बड़ागांव में सुक्ष्म व लघु उद्योग से जुड़ने पर जोर दिया गया – संजय कुंवर बड़ागाँव/जोशीमठ

Team PahadRaftar

संजय कुंवर बड़ागाँव/जोशीमठ

भारत सरकार के उद्यमिता जागरूकता प्रोग्राम के तहत आज ग्राम स्वरोजगार को बढ़ावा देने हेतु खादी ग्रामोद्योग आयोग उत्तराखंड के सौजन्य से सीमान्त ब्लॉक जोशीमठ के बड़ागांव ग्राम सभा में बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें ग्रामीणों को योजना के तहत सूक्ष्म एवं लघु उद्योगों से जुड़ने पर जोर दिया गया। देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के लिए गांवों को सुदृढ़ करना जरूरी है।

भारतीय संविधान की धारा 43 की परिकल्पना भी है। किस तरह से गांवों में पनप रहे लघु उद्योगों को सप्लाई चेन और प्रशिक्षण से जोड़कर और कास्तकारों की आय को बढ़ाया जाए, इस विषय की रूपरेखा पर चर्चा हुई। भारत सरकार से खादी एवम ग्रामोउद्योग आयोग देहरादून से सह निदेशक उमेद सिंह रावत, प्रदीपमल व सेवानिवृत अधिकारी राजेश कुमार, प्रधान संगठन के जिला महामंत्री व क़ागा गरपक प्रधान पुष्कर सिंह राणा,सामाजिक कार्यकर्ता राकेश भंडारी,ग्राम प्रधान बड़ागॉव श्रीमती विमला भंडारी व समस्त ग्रामवासी बड़ागॉव मौजूद थे ।

Next Post

डीएम ने किया यात्रा मार्ग का निरीक्षण, श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधाएं देना लक्ष्य : मनुज गोयल

  लक्ष्मण नेगी ऊखीमठ जिलाधिकारी ने किया यात्रा मार्ग का निरीक्षण श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधाएं देना लक्ष्य : मनुज गोयल ऊखीमठ। श्री केदारनाथ धाम में बेहतर यात्रा संचालन सुविधा के दृष्टिगत जिलाधिकारी मनुज गोयल द्वारा रुद्रप्रयाग से सोनप्रयाग तक यात्रा मार्ग का निरीक्षण किया गया। इस दौरान उन्होंने मार्गों में […]

You May Like