दिल्ली के प्रचारकों को बुलाकर चुनाव नहीं जीता जाता : गणेश गोदियाल

Team PahadRaftar

जसपाल नेगी

पौड़ी: कांग्रेस के गढ़वाल संसदीय सीट के प्रत्याशी गणेश गोदियाल ने भाजपा पर कटाक्ष करते हुए कहा कि दिल्ली के स्टार प्रचारकों को बुला कर चुनाव नहीं जीता जाता। कहा कि जनता ही उनकी स्टार प्रचारक है और उन्हीं के आशीर्वाद से वे चुनाव मैदान में हैं। उन्होंने भाजपा सरकार पर बेरोजगारी, महंगाई को बढ़ावा देने का आरोप लगाते हुए लोक सभा चुनाव में मतदान करने की अपील भी की। कार्यक्रम के दौरान रामलीला मैदान में समर्थकों से भरा हुआ नजर आया।

कलेक्ट्रेट में नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद कांग्रेस प्रत्याशी गणेश गोदियाल कोटद्वार रोड़ स्थित छतरीधार पहुंचे। यहां से वे विभिन्न विधान सभा क्षेत्रों से आए लोगों के साथ ढोल दमांऊ की थाप पर रोड़ शो के माध्यम से शहर के रामलीला मैदान पहुंचे। जहां पहले से ही मैदान समर्थकों से भरा हुआ था। इस दौरान यहां आयोजित चुनावी सभा से पूर्व गोदियाल ने उत्तराखंड राज्य निर्माण के शहीदों को नमन करते हुए कहा कि जनता के आशीर्वाद से ही वे चुनावी मैदान में है। कांग्रेस सरकार के कार्यकाल की उपलब्धि गिनाते हुए उन्होने मौजूदा भाजपा सरकार पर महंगाई, भ्रष्टाचार, बेरोजगारी को बढ़ावा देने का आरोप भी लगाया। कहा कि उन्हें लोक सभा चुनाव में जनता का साथ मिला तो हर क्षेत्र का विकास उनकी प्राथमिकता रहेगी। उन्होंने वन्नतरा प्रकरण में अभी तक मृतका को न्याय न मिलने पर सरकार को जमकर कोशा। पूर्व कैबिनेट मंत्री सुरेंद्र सिंह नेगी ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने अपने कार्यकाल में हर क्षेत्र को विकास की नजरों से देखा। जनता खुश थी लेकिन मौजूदा भाजपा सरकार के कार्यकाल में जनता हताश सी है। केदारनाथ के पूर्व विधायक मनोज रावत ने वन्नतरा प्रकरण में मृतका को न्याय दिलाने को लेकर सरकार के अभी तक के प्रयासों को नाकाफी बताया। उन्होंने लोक सभा चुनाव में पार्टी प्रत्याशी गणेश गोदियाल को प्रचंड मतों से जिताने का आह्वान किया। इस मौके पूर्व विधायक शूरवीर सिंह सजवाण, जीतराम, रणजीत रावत, विक्रम नेगी, एआइसीसी के सदस्य राजपाल बिष्ट, कांग्रेस के जिलाध्यक्ष विनोद नेगी, पूर्व प्रमुख प्रकाश रावत, संजय डबराल, कामेश्वर राणा, कांग्रेस सेवा दल के जिलाध्यक्ष सुनील लिंगवाल, महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष ज्योति रौतेला, खिर्सू की क्षेत्र प्रमुख भवानी गायत्री, पूनम तिवारी, भरत सिंह, आशीष नेगी, माेहित सिंह, सुदर्शन शाह, प्रमोद बिष्ट, कमला रावत आदि शामिल रहे। संचालन अद्वैत बहुगुणा ने किया।

Next Post

चमोली : जिले में सौ साल की आयु पूर्ण कर चुके 20 मतदाता करेंगे मतदान, प्रशासन ने की खास व्यवस्था

चमोली में सौ साल की आयु पूर्ण कर चुके 20 मतदाता करेंगे मतदान 85 वर्ष से अधिक आयु के मतदाता डाक मतपत्र से कर सकेंगे सुगमता से मतदान चमोली जनपद में लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के लिये 19 अप्रैल को होने वाले मतदान में जनपद चमोली के बदरीनाथ, कर्णप्रयाग और […]

You May Like