एकल अभियान का खेलकूद प्रतियोगिता बमोथ में सम्पन्न

Team PahadRaftar

गौचर : एकल अभियान संभाग गढ़वाल संघ के खेलकूद बमोथ में सम्पन्न

एकल अभियान संभाग उत्तराखंड भाग गढ़वाल कर्णप्रयाग अंचल के संघ जिलासू के अभ्युदय खेलकूद प्रतियोगिता बमोथ में सम्पन्न की गई। प्रतियोगिता में कुल 200 बच्चों ने प्रतिभाग लिया जिसमें 40 बच्चे विजयी हुए।यह प्रतियोगिता दो भागों में आयोजित की गई जिसमें शिशु गढ़ 6 वर्ष से 10 वर्ष के बच्चे एवं बालगढ़ मे 11 वर्ष से 15 वर्ष के बच्चों ने प्रतिभाग किया।
सभी विजेता बच्चों को ग्राम प्रधान पूनम रावत ने पुरस्कृत किया। इस प्रतियोगिता में 100मी दोड़, 500मी दौड़, कबड्ड़ी, लम्बी कूद , ऊंची कूद एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए । प्रतियोगिता सम्पन्न कराने में ग्राम प्रधान पूनम रावत, पूर्व प्रधान प्रकाश रावत ,रमेश भण्डारी , नीलम नेगी , अखिलेश रावत , मनीषा बमोला, रजिता देवी , तनुजा देवी , ललिता देवी सहित सभी ग्राम वासियों ने सहयोग दिया।

Next Post

नंदासैंण में 26 अगस्त को लगेगा मल्टी स्पेशिएलिटी स्वास्थ्य शिविर - पहाड़ रफ्तार

केएस असवाल कर्णप्रयाग : नन्दासैंण में 26 अगस्त को मल्टी स्पेशिएलिटी स्वास्थ्य शिविर लगाया जाएगा। जिला प्रशासन ने स्वास्थ्य एवं समाज कल्याण विभाग के माध्यम से इसकी सभी तैयारियां पूरी कर ली है। शिविर में विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा मानिसिक रोगियों का उपचार एवं दिव्यांगजनों का विशिष्ट पहचान प्रमाण पत्र (यूडीआईडी) […]

You May Like