कोरोना वैक्सीनेशन के लिए रखे आठ चरण, 28 दिन बाद दूसरा टीका बनाएगा एंटीबॉडी

Team PahadRaftar

देहरादून:  प्रदेश में वैक्सीनेशन का ड्राई रन चलाया गया. जिसमें न केवल सरकारी बल्कि निजी अस्पताल भी शामिल हुए। खास बात यह है कि सभी 13 जनपदों में 10 स्वास्थ्य इकाइयों पर वैक्सीनेशन का ड्राई रन चला। इस तरह कुल 130 इकाइयों पर स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों ने पूर्वाभ्यास किया।

वैक्सीनेशन को लेकर ड्राई रन शुरू हो गया है और इस दौरान वैक्सीन लगाने वाले कर्मियों को भी आम लोगों के साथ वैक्सीनेशन के 8 चरणों को याद रखने की सलाह दी जा रही है।

खास बात यह है कि 28 दिन बाद दूसरा टीका लगेगा. जिसके बाद ही एंटीबॉडी शरीर में बनेगी। ऐसे में इस पूरी प्रक्रिया के दौरान भी कोविड-19 के उन नियमों का पालन करना है जिसमें मास्क लगाना, सोशल डिस्टेंसिंग और सैनिटाइजेशन शामिल है।

Next Post

राज्य में इंसाफ पर आधारित पुलिसिंग को दिया जाएगा बढ़ावाःअशोक कुमार

हरिद्वार:  प्रदेश के पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने कहा कि राज्य में इंसाफ पर आधारित पुलिसिंग को बढ़ावा दिया जाएगा। कानून व्यवस्था की बेहतरी के साथ-साथ पुलिस को संवेदनशील बनाने पर उनका फोकस रहेगा। कुंभ मेले के सकुशल संपन्न कराने को लेकर अपनी प्राथमिकता बताते हुए उन्होंने कहा कि अभी […]

You May Like