विकासखंड घाट में आठ दिवसीय एडवेंचर फाउंडेशन प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू – पहाड़ रफ्तार

Team PahadRaftar

साहसिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए विकासखंड घाट में आठ दिवसीय एडवेंचर फाउडेशन प्रशिक्षण कार्यक्रम शुक्रवार से शुरू हो गया है। एडवेंचर फाउडेशन कोर्स में जिले के 35 प्रशिक्षु प्रतिभाग कर रहे हैं। शुक्रवार को ब्लाक प्रमुख घाट भारती देवी ने बैरासकुंड मंदिर प्रांगण में एडवेंचर फांउडेशन कोर्स का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने सभी प्रतिभागियों को ट्रैक सूट भी वितरित किए।

जिला पर्यटन विकास अधिकारी वृजेन्द्र पांडेय ने बताया कि साहसिक पर्यटन के लिए दिए जा रहे एडवेंचर प्रशिक्षण कार्यक्रम में जो भी प्रतिभागी उमदा प्रदर्शन करेंगे, उनको निम संस्था में उच्च प्रशिक्षण का अवसर दिया जाएगा। बताया कि एडवेंचर फाउडेशन कोर्स के तहत साहसिक उपकरण जैसे कि जुमार, फिंगर ऑफ एट, करेबिनर, सीट हार्नेस का प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके अतिरिक्त माउंटेन मैनर्स, रिवर क्रासिंग, जुमारिंग, बोल्डरिंग, रैपलिंग एवं अन्य एडवेंचर गतिविधियों का भी प्रशिक्षण दिया जाएगा।

Next Post

बदरीनाथ : ई - पास को खत्म करने को लेकर बदरीनाथ धाम में होटल,बाजार पूर्ण बन्द - संजय कुँवर बदरीनाथ एक्सक्लूसिव

बदरीनाथ : ई – पास को खत्म करने को लेकर बदरीनाथ धाम में बाजार बंद प्रदर्शन चारधाम यात्रा में ई- पास की बाध्यता को समाप्त करने की एक सूत्रीय माँग को लेकर आज गांधी जयंती पर्व पर बदरीनाथ धाम में व्यापारिक प्रतिष्ठान और होटल ढाबे पूर्ण बन्द रहे। श्री बदरीनाथ […]

You May Like