ऋषि गंगा तपोवन आपदा अपडेट
संजय कुँवर ग्राउंड जीरो से
ब्रेकिंग तपोवन आपदा के 6 दिन गुजर जाने के बाद आपदा में तबाह हुए 13गाँवों को मुख्य धारा से जोड़ने के प्रयासों का नतीजा सामने आने लगा है। अब प्रशासन संपर्क मार्गों को जोड़ने वाले पैदल पुलों पर ज्यादा फोकस दे रही ताकि ग्रामीणों का दैनिक जीवन फिर से पटरी पर आ सके।
वहीं ऋषि गंगा हिम आपदा प्रभावित धौली गंगा के एक छोर पर पहाड़ी पर बसे गांव जुगजू में 6 दिन बाद आज NTPC के वैकल्पिक पुल से आवागमन सुचारू हो गया है। सेना और SDRF यहाँ भी पुल बनाने में सहयोग कर रही है। वहीं धौली नदी पर तपोवन से गैर व भंग्यूल के लिए ट्राली से सामना लाना लेजाना भी आज से हुआ शुरू। बाकी 13 गाँवों में प्रशासन राहत सामग्री हेली से पहुँचा रहा है।लाता गाँव में पहाड़ी से फिसलने से घायल एक महिला को रेस्क्यू कर हेली से तपोवन के अस्थाई हेलिपेड तक पहुँचाया गया जहाँ से घायल महिला को जोशीमठ भेज दिया गया है।