गौचर : टीचिंग लर्निंग मैटेरियल डे के साथ प्रारंभ हुआ डायट गौचर में शिक्षण सप्ताह

Team PahadRaftar

टीचिंग लर्निंग मैटेरियल डे के साथ प्रारंभ हुआ डायट गौचर में शिक्षा सप्ताह

केएस असवाल 

गौचर : राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 की चौथी वर्षगांठ पर 22 जुलाई से 28 जुलाई तक जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान गौचर चमोली में शिक्षण सप्ताह का आयोजन किया जाएगा। इस आयोजन का उद्देश्य विगत 4 वर्षों में राष्ट्रीय शिक्षा योजना की उपलब्धियां को जनसामान्य के बीच साझा करना है।

Oplus_0

सात दिवसीय कार्यक्रम में प्रतिदिन एक विशिष्ट विषय निर्धारित किया गया है जिसके तहत विद्यालयों में शिक्षकों द्वारा कार्यक्रमों का क्रियान्वयन किया जाना है।
जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान गौचर में प्राचार्य आकाश सारस्वत द्वारा शिक्षण सप्ताह के प्रथम दिवस टीचिंगलर्निंगमैटेरियलडे का शुभारंभ किया गया, इसमें प्रशिक्षुओं द्वारा सदनवार टीचिंग लर्निंग मैटेरियल बनाए गए और इनका प्रस्तुतीकरण किया गया। प्रशिक्षुओं द्वारा भाषा, विज्ञान, गणित और सामाजिक विज्ञान से संबंधित विभिन्न शिक्षण सहायक सामग्रियों का निर्माण किया गया। प्राचार्य आकाश सारस्वत द्वारा इनका अवलोकन किया गया और टीचिंग लर्निंग मैटेरियल के महत्व को भी रेखांकित किया।

प्रथम दिवस के का कार्यक्रम बीरेंद्र सिंह कठैत और दिगपाल रावत के निर्देशन में संपन्न हुआ जिसमें शिक्षण सामग्री बनाने और उसकी उपयोगिता पर प्रशिक्षुओं का मार्गदर्शन किया गया। कार्यक्रम के द्वितीय दिवस में एफएलएन और निपुण भारत मिशन के सफल क्रियान्वयन हेतु लाभार्थियों के बीच जागरूकता कार्यक्रम चलाया जाएगा जिसमें गणित क्लब द्वारा कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा और कहानी के माध्यम से भाषा विकास की उपयोगिता पर को रेखांकित किया जाएगा। द्वितीय दिवस के कार्यक्रम डॉक्टर गजपाल राज और सेवारत विभाग के विभागाध्यक्ष गोपाल कपरूवान के निर्देशन में संपन्न होंगे।

Next Post

चमोली : तहसील दिवस पर सीडीओ ने सुनी जनसमस्याएं, 11 का मौके पर निस्तारण

तहसील दिवस पर सीडीओ ने सुनी समस्याएं  चमोली : जन समस्याओं और शिकायतों के त्वरित समाधान के लिए मंगलवार को मुख्य विकास अधिकारी अभिनव शाह की अध्यक्षता में चमोली ब्लाक सभागार में तहसील दिवस का आयोजन किया गया। तहसील दिवस में 28 फरियादी अपने क्षेत्र से जुड़ी शिकायत लेकर पहुंचे। […]

You May Like