जनपद चमोली आपदाओं के प्रति अत्यन्त संवेदनशील है। जनपद भूकम्प की दृष्टि से जोन 5 में अवस्थित है। तथा समय समय पर जनपद अन्तर्गत भूकम्प के झटके महसूस किये जाते रहे हैं। उक्त के दृष्टिगत आपदाओं से होने वाली छति को न्यून किये जाने हेतु पूर्ण तैयारियां की जानी नितान्त आवश्यक होती है। जिससे कि आपदाओ से होने वाले नुकसान को कम किया जा सकता है। उक्त के दृष्टिगत 11 अक्टूबर को तहसील कर्णप्रयाग में श्री गुरू राम राय पब्लिक स्कूल कर्णप्रयाग में एनडीआरएफ के सहयोग से भूकम्प से सम्बन्धित मॉक अभ्यास का आयोजन किया गया।
उक्त मॉक अभ्यास में राजस्व पुलिस, एस0डी0आर0एफ0 लोक निर्माण विभाग, स्वास्थ्य विभाग, नगर पंचायत आदि के द्वारा प्रतिभाग किया गया मॉक अभ्यास में विमल प्रसाद पुलिस उपाधीक्षक, चमोली, आर0एस0 घपोला सहायक कमाण्डेन्ट एनडीआरएफ राजेन्द्र सिंह, इस्सपेक्टर एन0डी0आर0एफ0 सुरेन्द्र देव, तहसीलदार कर्णप्रयाग श्री सन्दीप नेगी इत्यादि उपस्थित रहे।