द्वितीय केदार मद्महेश्वर की उत्सव डोली पहुंची अंतिम प्रवास गौंडार, बृहस्पतिवार को खुलेंगे धाम के कपाट – लक्ष्मण नेगी ऊखीमठ

Team PahadRaftar

ऊखीमठ : द्वितीय केदार भगवान मदमहेश्वर की चल विग्रह उत्सव डोली सैकड़ों भक्तों की जयकारों के साथ अन्तिम रात्रि प्रवास के लिए गौण्डार गाँव पहुंच गयी है। गुरुवार को भगवान मदमहेश्वर की चल विग्रह उत्सव डोली ब्रह्म बेला पर गौण्डार से प्रस्थान करेगी तथा विभिन्न यात्रा पड़ावों पर भक्तों को आशीर्वाद देते मदमहेश्वर धाम पहुंचेगी तथा भगवान मदमहेश्वर की चल विग्रह उत्सव डोली के धाम पहुंचने पर भगवान मदमहेश्वर के कपाट वेद ऋचाओं के साथ सैकड़ों श्रद्धालुओ की मौजूदगी में ग्रीष्मकाल के लिए खोल दिये जायेंगे। तीर्थ यात्रियों के मदमहेश्वर घाटी आवागमन से विभिन्न यात्रा पड़ावों पर रौनक लौटने लग गयी है।
बुधवार को ब्रह्म बेला मदमहेश्वर धाम के प्रधान पुजारी शिव शंकर लिंग ने राकेश्वरी मन्दिर रासी में पंचाग पूजन के तहत भगवान मदमहेश्वर, भगवती राकेश्वरी सहित तैतीस कोटि देवी – देवताओं का आवाहन कर आरती उतारी तथा ठीक आठ बजे प्रातः भगवान मदमहेश्वर की चल विग्रह उत्सव डोली राकेश्वरी मन्दिर से गौण्डार गाँव के लिए रवाना हुई तो सैकड़ों भक्तों की जयकारों से सम्पूर्ण भू-भाग गुजायमान हो उठा। भगवान मदमहेश्वर की चल विग्रह उत्सव डोली ने राकेश्वरी मन्दिर की तीन परिक्रमा की तथा ग्रामीणों ने भगवान मदमहेश्वर की चल विग्रह उत्सव डोली पर लाल – पीले वस्त्र अर्पित कर क्षेत्र के खुशहाली की कामना की। भगवान मदमहेश्वर की चल विग्रह उत्सव डोली के गौण्डार गाँव पहुंचने पर ग्रामीणों ने अनेक प्रकार की पूजा सामग्रियों से अर्ध्य लगाकर मनौती मांगी। गुरुवार को भगवान मदमहेश्वर की चल विग्रह उत्सव डोली धाम पहुंचेगी तथा डोली के धाम पहुंचने पर भगवान मदमहेश्वर के कपाट लगभग 11 बजे कर्क लगन में वेद ऋचाओं के साथ ग्रीष्मकाल के लिए खोल दिये जायेगें। डोली प्रभारी दीपक पंवार ने बताया कि विभिन्न क्षेत्रों के लगभग 113 श्रद्धालु भगवान मदमहेश्वर की चल विग्रह उत्सव डोली की अगुवाई कर रहे है तथा मदमहेश्वर यात्रा पड़ावों पर तीर्थ यात्रियों के आवागमन से रौनक लौटने लगी है।
इस मौके पर बद्री केदार मन्दिर समिति पूर्व सदस्य शिव सिंह रावत, राकेश्वरी मन्दिर समिति अध्यक्ष जगत सिंह पंवार, वन पंचायत सरपंच फापज कुवर सिंह नेगी, भण्डारी मदन सिंह पंवार, प्रधान बीर सिंह पंवार, शिक्षाविद धीर सिंह रावत, हरेन्द्र खोयाल, अभ्युदय जमलोकी, वेद प्रकाश जमलोकी, कलम सिंह पंवार, दरवान सिंह पंवार, शिशुपाल सिंह पंवार,सुनीता पंवार, मदन सिंह नेगी, मनीष तिवारी,विशेश्वर शैव,एस आई, विजय प्रताप राही, कैलाश सिंह, अनुराग, कर्नाटक निवासी अराध्य, मरोड़ा अराध्य , राजस्व उप निरीक्षक दिवाकर डिमरी, सतीश भटट् सहित देश – विदेश के सैकड़ों श्रद्धालु हक – हकूकधारी ग्रामीण मौजूद रहे।

Next Post

अच्छी खबर : पुलिस उपनिरीक्षक मीनाक्षी बिष्ट ने महिला तीर्थयात्री को मिलाया साथियों से - पहाड़ रफ्तार

भू-बैकुण्ठ धाम में बिछड़ों को मिला रही है चमोली पुलिस श्री बदरीनाथ धाम में ड्यूटी में नियुक्त सभी पुलिसकर्मी पूर्ण अपनत्व के साथ आने वाले श्रद्धालुओं की सहायता कर रहे हैं। बिना किसी देरी के जब चमोली पुलिस किसी बिछड़े को अपनों से मिला रही है तो यात्रियों के चेहरे […]

You May Like