बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर ठेली व कच्ची दुकानों के जरिए रोजगार प्राप्त कर रहे 10 से अधिक व्यवसायी डेढ़ साल से बेरोजगार घूम रहे हैं। दरअसल, एनएच द्वारा सड़क चौड़ीकरण के दौरान इनकी ठेली व कच्ची दुकानें तोड़ने के बाद अभी तक न ही प्रशासन और न ही नगर पंचायत पीपलकोटी द्वारा इनकी सुध ली जा रही है। व्यवसायियों ने प्रशासन को शिकायती पत्र भेजकर रोजगार देने की मांग की है।
बदरीनाथ हाईवे चौड़ीकरण के दौरान बदरीनाथ यात्रा मार्ग के कई पड़ावों पर एनएच द्वारा कच्ची दुकानों, ठेलियों को हटाया गया। दरअसल, ठेली,रेड़ी व कच्ची दुकानों के जरिए सैकड़ों लोग यात्रा मार्ग पर रोजगार प्राप्त करते थे। परंतु सड़क चौड़ीकरण के बाद डेढ़ वर्ष पूर्व जब इनके प्रतिष्ठानों को तोड़ा गया तब से वे बेरोजगार घूम रहे हैं। पीपलकोटी में भी 10 से अधिक ठेली, कच्ची दुकानें इस दौरान टूटी। पीपलकोटी के ठेली संचालक वीरेंद्र सिंह राणा का कहना है कि उनका परिवार ठेली व्यवसाय से ही चलता था। कहा कि एचएच द्वारा ठेलियां हटाए जाने के बाद उनका सामान जगह-जगह पड़ा हुआ है। राकेश चंद्र जोशी का कहना है कि एनएच चौड़ीकरण के दौरान ठेलियां टूटी तो नगर पंचायत पीपलकोटी से दुकानों का निर्माण करने का आग्रह किया गया। मगर नगर पंचायत द्वारा भी उनकी नहीं सुनी जा रही है। बदरीश भटट कहते हैं कि इस संबंध में प्रशासन को भी कई बार पत्र भेजे, मगर प्रशासन की ओर से भी उन्हें रोजगार मुहैया कराने की दिशा में कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है।