सरकार के बारिश के तुरंत बाद सड़कों को खोलने के दावों की पोल चमोली जिले में खुल रही है। अमरपुर कम्यार संपर्क मोटर मार्ग पर 50 मीटर हिस्से में तीन माह बाद भी लोक निर्माण विभाग मलबा नहीं हटा पा रहा है। इससे ग्रामीणों व खासकर स्कूली छात्र छात्राअों को जान जोखिम में डालकर पैदल आवाजाही करनी पड़ रही है। ग्रामीणों ने बताया कि दीपावली के दौरान उनके गांव में होने वाले वैवाहिक कार्यक्रम से पहले यदि विभाग ने सड़क नहीं खोली तो विभागीय कार्यालय पर धरना शुरू किया जाएगा।
बताया गया कि अगस्त माह में भारी बारिश के दौरान अमरपुर कम्यार मोटर मार्ग कई स्थानों पर क्षतिग्रस्त हो गया था। विभाग ने सड़क से मलबा तो हटा दिया है। परंतु कम्यार गांव से एक किमी पहले कलड़ी तोक में भूस्खलन का मलबा सड़क से तीन माह बाद भी नहीं हटाया जा सका है। ग्रामीणों ने आरोप लगाए कि विभाग द्वारा सड़क निर्माण के दौरान पैदल मार्गों को भी तहस नहस कर दिया गया है। गांव की क्षेत्र पंचायत सदस्य प्रेमा देवी ने बताया कि लोक निर्माण विभाग, क्षेत्रीय विधायक से कई बार उनकी वार्ता हो चुकी है। परंतु सड़क खोलने को लेकर सब उदासीन बने हुए हैं। बताया कि विभाग द्वारा यहां पर मशीन भेजी गई है। मगर मशीन ने आज तक कार्य ही शुरू नहीं किया है। जबकि यदि सड़क से मलबा हटा दिया जाए तो आवाजाही में आसानी हो सकती है। उन्होंने बताया कि दीपावली के दौरान उनके गांव में शादी समारोह का आयोजन होना है। यदि इससे पहले लोक िनर्माण विभाग ने सड़क नहीं खोली तो विभागीय कार्यालय पर धरना प्रदर्शन किया जाएगा।