भारी बारिश से सीमांत का जनजीवन अस्त-व्यस्त, उर्गमघाटी के दर्जन भर गांवों का संपर्क कटा – संजय कुंवर जोशीमठ

Team PahadRaftar

जोशीमठ : भारी बारिश से सीमांत का जन जीवन थमा, हेलंग उर्गम मोटर मार्ग बन्द, कल्प घाटी का संपर्क कटा


मौसम विभाग द्वारा पहाड़ी जिलों में बारिश को लेकर जारी रेड अलर्ट का असर सीमांत जोशीमठ ब्लॉक में साफ नजर आ रहा है। अलकनंदा,धौली गंगा घाटी सहित उर्गम वेली में देर रात से लगातार बारिश हो रही है। जिसके चलते सीमांत क्षेत्र में जनजीवन थम सा गया है। भारी बारिश से नदी नाले उफान पर हैं,अलकनंदा, धौली, सहित ऋषि गंगा, खिरों गंगा,कल्प गंगा उफान पर हैं। वहीं बारिश से हेलंग उर्गम मोटर मार्ग भी खवाला में बन्द होने से कल्प घाटी उर्गम के डेढ़ दर्जन गाँव का संपर्क फिलहाल मुख्यालय से कट गया है। जोशीमठ नगर के बीचों बीच बहने वाला औली नाला भी उच्च हिमालयी क्षेत्रों में हो रही भारी बारिश से उफान पर है।

Next Post

भारत - चीन सीमा पर रैंणी में हाईवे पांचवें दिन भी बंद, ट्रॉली से सेना का सामान हो रहा आर - पार - संजय कुंवर रैंणी जोशीमठ

भारत चीन सीमा पर रैंणी में हाईवे 5 वें दिन भी बंद, ट्रॉली से सेना का सामान आपूर्ति हो रही आर-पार भारत चीन सीमा को जोड़ने वाला संवेदनशील मलारी हाईवे शुक्रवार को भी पांचवें दिन बंद है। ऋषि गंगा घाटी में लगातार हो रही बारिश से सेना को भी राशन […]

You May Like