भारी बारिश व भूस्खलन से आवासीय भवनों में घुसा मलवा, भारी नुकसान – पहाड़ रफ्तार

Team PahadRaftar

भारी बारिश व भूस्खलन से आवासीय भवनों में घुसा मलवा, भारी नुकसान 

नारायणबगड़

विकास खंड नारायणबगड़ में रात भर हो रही भारी बारिश के चलते मंगलवार सुबह करीब पांच बजे बाजार के पीछे पहाड़ी पर आकाशीय बिजली गिरने से भूस्खलन से कई आवासीय भवनों में मलवा घुस गया। जिससे मकानों में सारा सामान मलवे में दब गए हैं। लोगों ने किसी तरह बच्चों और अपनी जान बचाई है।

घटनाक्रम मंगलवार सुबह सुबह की है जब अधिकांश लोग सो रहे थे कि बिजली कड़कने की जोरदार आवाज से लोगों की नींद खुली तो तबतक पहाड़ी से भारी पानी और मलवा घरों के ऊपर से बह रहा था। जिसने पास में गौशाला भी नष्ट कर दिया और एक मकान का पिछली दिवार तोड़कर मलवा पत्थर अंदर भरने लगा। वहां रह रहे लोगों ने बताया कि उन्होंने किसी तरह बच्चों और खुद की भागकर जान बचाई है।और आसपास के लोगों को भी आवाज देकर बाहर निकलने के लिए कहा। प्रभावितों में जयवीर सिंह नेगी की गौशाला क्षतिग्रस्त हुई है तो कमलादेवी पत्नी हमेशा नंद ढौंढियाल का पूरा मकान मलवे से तबाह हो गया। जिनमें किराए पर रहने वाले सभी लोगों के सारा सामान मलवे में तब्दील हो गये हैं।बताते चलें कि नारायणबगड़ में पहाड़ से मलवा पत्थरों के सड़क और दुकानों में घुस जाने का सिलसिला पुराना है। लेकिन आकासीय बिजली गिरने की यह घटना लोगों के लिए मुसीबत लेकर आई है। जिससे लोग बेघर हो गए हैं। बहुत सारे लोग किरायेदार हैं सभी के खाने पीने और बिस्तर, कपड़े और जेवरात भी मलवे में दब गए हैं।वहीं दुकानों में भी मलवा पत्थर घुसे हुए हैं तो सड़क पर खड़े वाहन, एंबुलेंस आदि भी मलवे में फंसे हुए हैं। नजदीक ही प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के अंदर भी पानी और मलवा पसरने के कारण अस्पताल में रखी दवाइयां और जरूरी सामान भी काफी खराब हो गये हैं। एनसीसी कैडेट्स ने अस्पताल में सामाग्रियों को संभालने में अहम मदद की। वहीं लक्ष्मण सिंह की इलेक्ट्रॉनिक्स, त्रिलोचन सती का होटल, प्रेमसिंह की सब्जी व जनरल स्टोर,विजय कोहली की इलेक्ट्रॉनिक्स,राजभूषण सिंह की सब्जी व जनरल स्टोर की दुकानों में भारी मलवा-पत्थर पानी घुसने से बड़ा नुक़सान हुआ है।

सूचना मिलने पर तहसीलदार हरीशचंद्र पांडे मय फोर्स के मौके पर पहुंचे और लोगों को हुए नुकसान का आंकलन किया।और प्रभावित सभी परिवारों को फिलहाल राइका के भवनों में राहत शिविरों में रखने की व्यवस्था की जा रही है।इस अवसर पर ब्लाक प्रमुख यशपाल सिंह नेगी,नायब तहसीलदार अर्जुनसिंह बिष्ट,राजस्व उपनिरीक्षक अरविंद कुंवर,मनीष रावत, एनसीसी सीनियर अधिकारी प्रकाश सती और एनसीसी जूनियर अधिकारी विजय सिंह नेगी आदि उपस्थित थे।

Next Post

नंदा राजजात पहुँची थराली, फूल वर्षा से भव्य स्वागत

नंदा राजजात पहुँची थराली बधाण की श्री नंदा भगवती राजराजेश्वरी की लोकजात यात्रा के नगर पंचायत थराली पहुंचने पर देवी भक्तों ने फूल वर्षा से भव्य रूप से यात्रा का स्वागत किया। इस दौरान कोटडीप एवं रामलीला मैदान में देवी की उत्सव डोली कुछ देर के लिए रूकी जहां पर […]

You May Like