भारी बारिश से मठ – बेमरू – स्यूंण मोटर मार्ग भूस्खलन से जगह – जगह बाधित। लुदाऊं गधेरे पर बना लकड़ी का पुल बहा। बेमरू में पेयजल लाइन बह जाने से ग्रामीणों को 2 किलोमीटर दूर से प्यास बुझानी पड़ रही है। मूसलाधार बारिश से क्षेत्र का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। शुक्रवार को हुई भारी बारिश और सोमवार की सुबह भी निरंतर मूसलाधार बारिश होने से मठ – बेमरू – स्यूंण मोटर मार्ग कई जगह बाधित हुआ है।
शुक्रवार रात्रि को हुई भारी बारिश से लुदांऊ गधेरे पर बना लकड़ी का अस्थाई पुल भी बह गया है। जिससे लुदांऊ और स्यूंण के ग्रामीण जान जोखिम में डालकर आवाजाही को मजबूर हैं। ग्रामीण अनूप राणा ने बताया कि भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। शासन प्रशासन से कई बार गुहार लगाने के बावजूद प्रशासन अभी तक गांव तक नहीं पहुंचा है। जिससे लोगों में मायूसी है। वहीं कल रात हुई भारी बारिश और भूस्खलन से बेमरू गांव की पेयजल लाइन कई जगह छतिग्रस्त हो गई है। बेमरू के पूर्व प्रधान रविंद्र नेगी ने बताया कि शुक्रवार को हुई भारी बारिश से गांव की पेयजल लाइन कई जगह क्षतिग्रस्त हो गई है। जिसके चलते ग्रामीणों को 2 किलोमीटर दूर जाकर धारों के पानी से प्यास बुझानी पड़ रही है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र की लाइफ लाइन कई जगह क्षतिग्रस्त हो गई है जिससे 3 पंचायतों का जनजीवन ठप हो गया है। उन्होंने प्रशासन से जल्द से जल्द क्षेत्र का मोटर मार्ग खोलने का की मांग की है। और जल संस्थान गोपेश्वर से गांव में पेयजल लाइन सुचारू की मांग की।