बदरीनाथ हाईवे चमोली चाडा पर कटिंग के चलते रविवार से सैकोट – नंदप्रयाग मोटर मार्ग से होगी आवाजाही – पहाड़ रफ्तार

Team PahadRaftar

बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर चमोली चाडा के पास सड़क मार्ग सुधारीकरण को लेकर रविवार से अगले 15 दिनों तक नंदप्रयाग-चमोली के बीच वाहनों का रूट डाइवर्ट किया गया है। इस दौरान नंदप्रयाग-सैकोट-कोठियासैंण-चमोली मोटर मार्ग से वाहनों की आवाजाही सुचारू रहेगी। एनएचआईडीसीएल ने चमोली चाडा पर मार्ग सुधारीकरण के लिए जिलाधिकारी से अनुरोध किया था कि यहाॅ पर लगातार ट्रैफिक चलने से मार्ग सुधारीकरण किया जाना संभव नही हो पा रहा है। जिसको देखते हुए रविवार से यहाॅ पर ट्रैफिक रूट कुछ दिनों के लिए डाइर्वट किया गया है। ताकि मार्ग सुधारीकरण का कार्य शीघ्र पूरा हो सके और चारधाम यात्रा के दौरान यहाॅ पर वाहनों की आवाजाही में किसी प्रकार की समस्या न रहे।

Next Post

नैसर्गिक सुंदरता से भरा मोठ बुग्याल में पर्यटन की अपार संभावनाएं, बस सरकारी स्तर पर पहल की जरूरत - लक्ष्मण नेगी ऊखीमठ

ऊखीमठ / केदार घाटी। मध्य हिमालय गढ़वाल पुरातन काल से देवी – देवताओं , ऋषिमुनियों और शैलानियों की प्रिय स्थली रही है। पवित्र नदियों का नैहर हिमालय प्राचीनकाल से सभी को अपनी ओर आकर्षित करता रहा है। पौराणिक आख्यानों और स्मृतियों के अनुसार मानव सभ्यता का उद्भव सर्वप्रथम इसी भूखण्ड […]

You May Like