गौचर : जल संस्थान कार्यालय का घेराव के बाद गौचर में पेयजल आपूर्ति हुई बहाल

Team PahadRaftar

जल संस्थान कार्यालय का घेराव के बाद गौचर में पेयजल आपूर्ति हुई बहाल

केएस असवाल 

गौचर : पेयजल लिफ्ट पंप हाउस में टेक्निकल फाल्ट आने के कारण गौचर नगरपालिका क्षेत्र के वार्ड नंबर 07 के बन्दरखंड, द्रौणागिरी पलसारी आम व मुख्य बाजार में हुऐ पेयजल संकट का समाधान रूड़की से बुलाए गये टेक्निशियन द्वारा पेयजल पंप लिफ्ट योजना में आई खराबी को ठीक किये जाने से पेयजल आपूर्ति बहाल कर दी गई है।

बीते रोज पेयजल संकट से जूझ रहे नगरपालिका क्षेत्र के वार्ड नंबर 07 के बंदरखंड, द्रौंणागिरी, पलसारी आम के उपभोक्ताओं ने वार्ड सभासद विनोद कनवासी के नेतृत्व में गौचर स्थित जल संस्थान कार्यालय के बाहर प्रदर्शन व घेराव कर जलसंस्थान को शीघ्र ही पेयजल आपूर्ति बहाल करने की चेतावनी दी गई थी। वार्ड सभासद विनोद कनवासी ने बताया कि उनके वार्ड में पिछले पांच दिनों से पेयजल आपूर्ति बाधित हो रखी थी। शिकायत करने पर भी जब जल संस्थान ने ध्यान नहीं दिया तो पेयजल संकट से जूझ रहे उपभोक्ताओं को विवश होकर जल संस्थान के कार्यालय का घेराव व प्रदर्शन करना पड़ा है।

जल संस्थान के अधिशासी अभियंता मुकेश कुमार ने बताया कि पंप हाउस में टेक्निकल फाल्ट आने पर रूड़की से टेक्निशियन को बुलाया गया था लेकिन उसके आने में देर होने से कुछ इलाकों में पेयजल आपूर्ति बाधित हुई। बीते रोज देर शाम टेक्निशियन के रुड़की से आने के बाद पंप हाउस में आई फाल्ट को दूर करने के बाद आज रविवार को पेयजल आपूर्ति बहाल कर दी गई है। जल संस्थान के अवर अभियंता आइसा कनवासी ने बताया कि पंप सेट के ठीक होते ही बाधित हुई पेयजल आपूर्ति बहाल कर दी गई है।

Leave a Reply

Next Post

जोशीमठ : खेलो इंडिया नेशनल विंटर गेम्स में दो सिल्वर मेडल जीत कर लौटे शार्दुल का हुआ भव्य स्वागत

जोशीमठ : खेलो इंडिया नेशनल विंटर गेम्स गुलमर्ग में स्की पर्वतारोहण खेल में दो सिल्वर मेडल जीत कर लौटे शार्दुल का हुआ भव्य स्वागत संजय कुंवर, बड़ागांव,जोशीमठ खेलो इंडिया नेशनल विंटर गेम्स गुलमर्ग जम्मू कश्मीर में उत्तराखंड टीम स्की पर्वतारोहण प्रतियोगिता में दो रजत पदक जीतकर अपने गृह नगर जोशीमठ […]

You May Like