प्रधानमंत्री कार्यालय के प्रमुख सचिव डा.पीके मिश्रा तथा सलाहकार भाष्कर खुल्बे ने बदरीनाथ के दर्शन कर पुनर्निर्माण कार्यों का लिया जायजा

Team PahadRaftar

भगवान बदरीविशाल के दर्शन को पहुंचे प्रधानमंत्री कार्यालय के प्रमुख सचिव डा.पीके मिश्रा तथा सलाहकार भाष्कर खुल्बे सहित वरिष्ठ अधिकारी

बदरीनाथ धाम :  प्रधानमंत्री कार्यालय के प्रमुख सचिव डा. पीके मिश्रा तथा सलाहकार भाष्कर खुल्बे, पीएमओ के संयुक्त सचिव मंगेश घिल्डियाल सहित पीएमओ के वरिष्ठ अधिकारियों ने आज अपराह्न भगवान बदरीविशाल के दर्शन किये।अधिकारी भगवान बदरीविशाल की स्वर्ण आरती में शामिल हुए तथा आशीर्वाद प्राप्त किया। तत्पश्चात मंदिर समिति द्वारा अधिकारियों को भगवान बदरीविशाल का प्रसाद भेंट किया गया।

पीएमओ के वरिष्ठ अधिकारीगण आप दोपहर में श्री बदरीनाथ धाम पहुंच गये थे उन्होंने श्री बदरीनाथ धाम महानिर्माण योजना के कार्यों की समीक्षा बैठक तथा प्रगति रिपोर्ट तलब की तथा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन के अनुरूप मास्टर प्लान के कार्यों को तय समय सीमा के अंदर पूरा करने के भी निर्देश दिए।

इस अवसर पर जिलाधिकारी हिमांशु खुराना, अपर जिलाधिकारी अभिषेक त्रिपाठी, मंदिर समिति सदस्य भास्कर डिमरी, मंदिर समिति प्रभारी अधिकारी अनिल ध्यानी, मंदिर अधिकारी राजेंद्र चौहान, ईओ नगर पंचायत सुनील पुरोहित, मीडिया प्रभारी डा. हरीश गौड़ आदि मौजूद रहे।

Next Post

चमोली में क्रिटिकल केयर ब्लॉक की स्थापना को लेकर भूमि हस्तांतरण की मिली मंजूरी : स्वास्थ्य सचिव

जनपद चमोली में क्रिटिकल केयर ब्लॉक की स्थापना को लेकर भूमि हस्तांतरण की मिली मंजूरी : स्वास्थ्य सचिव डॉ आर राजेश कुमार  सीमांत जनपद चमोली में क्रिटिकल केयर ब्लॉक की स्थापना आमजन के स्वास्थ्य लाभ के लिए मील का पत्थर साबित होगी पहाड़ रफ्तार उत्तराखंड के सीमांत जनपद चमोली में […]

You May Like