डॉ. हिमानी वैष्णव ने किया गंगा उत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ – पहाड़ रफ्तार

Team PahadRaftar

नंदप्रयाग संगम में बदरीनाथ वन विभाग द्वारा नमामि गंगे के तहत गंगा स्वच्छ उत्सव मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ डॉ. हिमानी वैष्णव द्वारा किया गया। सोमवार को बदरीनाथ वन प्रभाग द्वारा नमामि गंगा के तहत नंदप्रयाग में स्वच्छ गंगा उत्सव मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ नंदप्रयाग की नगर पंचायत अध्यक्ष डॉक्टर हिमानी वैष्णव द्वारा किया गया। हिमानी वैष्णव ने बताया कि स्वच्छ गंगा उत्सव के तहत वृक्षारोपण कार्यक्रम भी किया गया।

इस अवसर पर राजकीय इंटर कॉलेज नंदप्रयाग की छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। साथ ही कार्यक्रम में विद्यालय छात्रों के बीच पेंटिंग कार्यक्रम का प्रतियोगिता रखी गई। इस अवसर पर वन क्षेत्राधिकारी केएल भारती, प्रधानाध्यापक देवेंद्र कुमार, सहायक क्षेत्राधिकारी प्रमोद भट्ट, नरेंद्र नेगी और सरपंच दीपा सती सहित अन्य उपस्थित रहे।

Next Post

मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने किया तल्ला नागपुर महोत्सव का उद्घाटन, तुंगनाथ महोत्सव को जिला स्तरीय महोत्सव की घोषणा - लक्ष्मण नेगी ऊखीमठ

ऊखीमठ। पंच केदारों में तृतीय केदार के नाम से विश्व विख्यात भगवान तुंगनाथ की चल विग्रह उत्सव डोली के शीतकालीन गद्दी स्थल मक्कूमठ आगमन पर आयोजित एक दिवसीय तुंगनाथ महोत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम रही जिसमें सैकड़ों ग्रामीणों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भरपूर आनन्द उठाया। भगवान तुंगनाथ के शीतकालीन […]

You May Like