डॉ.अडोला बाल साहित्य सम्मान से हुए सम्मानित

Team PahadRaftar

डा.  हरिश्चंद्र अंडोला बाल साहित्य सम्मान से हुए सम्मानित। हेनब मेडिकल कालेज दून विश्वविद्यालय के कुलपति डख. हेम चंद्र ने किया सम्मानित।

साहित्य संस्था अलमोड़ा द्वारा नेता सुभाष चंद्र बोस छात्रावास लालटांड हरिद्वार में आयोजित 8 से 10 जून तक आयोजित किया गया। इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि हेमवती नंदन बहुगुणा मेडिकल विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर डा. हेम चंद पाण्डेय ने बाल साहित्य के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर लेखकों को सम्मानित किया गया। बच्चों में वैज्ञानिक सोच विकसित करने हेतु दून विश्वविद्यालय के डा. हरिश्चंद्र अंडोला को सम्मानित किया गया। डा. अंडोला द्वारा बच्चों, पाठकों, गुरूजनों, परिवारों व शुभचिंतकों का आभार व्यक्त किया। संगोष्ठी में प्रतिभागी एवं लेखकों का आभार व्यक्त किया। साथ ही इस संस्थान के आयोजकों का आभार व्यक्त किया गया।

Next Post

ग्रामीणों ने सरकार को दिखाया आईना : सरकारी सिस्टम ने तोड़ा पैदल रास्ता तो ग्रामीणों ने श्रमदान कर बना डाला - पहाड़ रफ्तार

सरकार को आईना दिखाकर खुद श्रमदान करने उतरे पिलखी गांव के ग्रामीण रघुबीर सिंह नेगी उर्गम घाटी जोशीमठ विकास खंड की उर्गम घाटी के पिलखी गांव के ग्रामीणों ने स्वयं श्रमदान कर अपना गांव का रास्ता खोलने का प्रयास किया जा रहा है। भर्की भैंटा चक उर्गम प्रधानमंत्री ग्राम सड़क […]

You May Like