ऊखीमठ : गुप्तकाशी – कालीमठ – चौमासी मोटर मार्ग पर छह माह पूर्व लाखों रुपये की लागत से हुए डामरीकरण के उखड़ने पर जिलाधिकारी द्वारा जांच समिति गठित किये जाने पर प्रधान संगठन व कालीमठ घाटी के जनप्रतिनिधियों ने जिलाधिकारी मनुज गोयल का आभार व्यक्त करते हुए डामरीकरण की निष्पक्ष जांच कर दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है। बता दें कि लोक निर्माण विभाग के गुप्तकाशी – कालीमठ – चौमासी मोटर मार्ग पर छह माह पूर्व कविल्ठा – चौमासी के मध्य लाखों रुपये की लागत से डामरीकरण तो किया गया था मगर डामरीकरण में गुणवत्ता न होने पर मोटर मार्ग के कई स्थानों पर डामरीकरण के उखड़ने से मोटर जानलेवा बना हुआ है।
छह माह की अवधि में ही डामरीकरण के उखड़ने ने पर प्रधान संगठन ने नाराजगी व्यक्त की थी तथा समाचार पत्रों ने प्रधान संगठन की मांग को प्रमुखता से प्रकाशित किया था जिसका संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी मनुज गोयल ने एस डी एम ऊखीमठ के नेतृत्व में तीन सदस्यीय समिति का गठन कर एक सप्ताह के अन्तर्गत जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश देने पर प्रधान संगठन ने जिलाधिकारी मनुज गोयल का आभार व्यक्त करते हुए जांच टीम से निष्पक्ष जाँच कर दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
प्रधान संगठन ब्लॉक अध्यक्ष सुभाष रावत ने जिलाधिकारी मनुज गोयल का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यदि दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही होती है तो जिले में अन्य स्थानों पर निर्माणाधीन विकास कार्यों में भी गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जायेगा। उनका कहना है कि गुप्तकाशी – कालीमठ – चौमासी मोटर मार्ग पर छह माह पूर्व लाखों रुपए की लागत से हुए डामरीकरण के उखड़ने से लोक निर्माण विभाग की कार्यप्रणाली सवालों के घेरे में आ गयी है। संरक्षक सन्दीप पुष्वाण का कहना है कि लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों की मिलीभगत से मोटर मार्ग पर हुए डामरीकरण की गुणवत्ता को दर किनार किया गया। उपाध्यक्ष त्रिलोक रावत ने जांच समिति से निष्पक्ष जाँच की मांग करते हुए कहा कि यदि जांच समिति निष्पक्ष जाँच करती है विभागीय अधिकारियों पर गाज गिरने स्वाभाविक ही है।