बड़ी कार्रवाई : डीएम ने नशेड़ी पटवारी को अनिवार्य सेवानिवृत्ति दे दी – लक्ष्मण नेगी

Team PahadRaftar

ऊखीमठ : राजकीय कार्यों में लापरवाही बरतने और उच्च अधिकारियों के आदेशों का पालन नहीं करने पर राजस्व उप निरीक्षक घिमतोली को अनिवार्य सेवानिवृत्ति दे दी गई है। जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने सख्त कार्रवाई करते हुए राजस्व उप निरीक्षक घिमतोली बचन लाल के अनिवार्य सेवानिवृत्ति के आदेश जारी किए। लंबे समय से राजस्व उप निरीक्षक घिमतोली बचन लाल के खिलाफ जिला प्रशासन को विभिन्न शिकायतें प्राप्त हो रही थी, जिस पर कार्रवाई करते हुए उनपर जांच बिठाई गई थी। जांच में पाया गया कि राजस्व उप निरीक्षक घिमतोली बचन लाल पीएम किसान पेंशनरों का सत्यापन आदि कार्य समय पर नहीं कर रहे। वहीं निर्वाचन संबंधी कई कार्य भी समय से पूरे नहीं किए गए हैं। उच्च अधिकारियों के कई आदेशों का समय पर पालन नहीं किए जाने की बात भी समाने आई। बार- बार सुधार के अवसर दिए जाने के बाद भी कार्यशैली में सुधार नहीं आने पर तहसीलदार द्वारा तैयार रिपोर्ट को आधार बनाकर जिलाधिकारी ने सख्त कार्रवाई करते हुए राजस्व उप निरीक्षक घिमतोली बचन लाल के अनिवार्य सेवानिवृत्ति के आदेश मंगलवार को जारी कर दिए। जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि ज़न हित से जुड़े मुद्दों और राजकीय कार्यों में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों के खिलाफ इसी तरह सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Next Post

खेलकूद प्रतियोगिता दौड़ में अभिषेक व कुमकुम ने मारी बाजी - केएस असवाल गौचर

गौचर : गौचर के खेत मैदान में प्रखंड कर्णप्रयाग के प्राथमिक व जूनियर विद्यालयों की खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ मार्च पास्ट की सलामी लेते हुए नगरपालिका अध्यक्ष अंजू बिष्ट ने किया। इस मौके पर हुई 600 मीटर दौड़ बालक वर्ग की प्रतियोगिता में संकुल पनाई का छात्र अभिषेक तथा बालिका […]

You May Like