ऊखीमठ
विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2022 को निष्पक्ष, पारदर्शिता, निर्विघ्न एवं सकुशल के साथ संपादित कराने के लिए निर्वाचन कार्य में लगे सभी अधिकारियों व कर्मचारियों, सुरक्षा बलों को जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी मनुज गोयल ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारियों, कार्मिकों एवं महिला कार्मिकों सहित सभी सुरक्षा व्यवस्था में लगाए गए सुरक्षा कर्मियों द्वारा उन्हें सौंपी गई जिम्मेदारियों का निर्वहन निष्पक्ष एवं कुशलता के साथ कार्य किया गया जिसके लिए उन्होंने सभी को बहुत-बहुत बधाई दी इसके साथ ही उन्होंने जनपद के मतदाताओं द्वारा लोकतंत्र के महापर्व में अपने मतदान का प्रयोग करने के लिए सभी का आभार व्यक्त किया।
जनपद की दोनों विधान सभाओं की 361 पोलिंग पार्टियों द्वारा निष्पक्ष, शांतिपूर्ण एवं सकुशल ढंग से निर्वाचन प्रक्रिया संपादित कराने के उपरांत निर्वाचन सामग्री ईवीएम एवं वीवीपैट मशीनें अगस्त्यमुनि बहुउद्देश्यीय क्रीड़ा परिसर संग्रह केंद्र में जमा कराई गई हैं तथा सभी ईवीएम एवं वीवीपैट मशीनों को दोनों विधान सभाओं हेतु बहुउद्देश्यीय क्रीड़ा भवन में अलग-अलग बनाए गए स्ट्रांग रूम में जमा की गई तथा भारत निर्वाचन आयोग से जनपद की दोनों विधान सभाओं हेतु नामित सामन्य प्रेक्षक डाॅ. जे. बालाजी, पुलिस प्रेक्षक डाॅ. मनोज कुमार शर्मा, जिला निर्वाचन अधिकारी मनुज गोयल, पुलिस अधीक्षक आयुष अग्रवाल एवं राजनीतिक दलों एवं निर्दलीय प्रत्याशियों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में स्ट्रांग रूम सील किया गया तथा 10 मार्च को होने वाली मतगणना तक ईवीएम एवं वीवीपैट मशीनों की सुरक्षा सीसीटीवी कैमरों एवं आईटीबीपी जवानों की निगरानी में रहेंगी।
जनपद की दोनों विधान सभाओं के रिटर्निंग अधिकारियों ने जानकारी दी है कि कुल मतदाताओं की संख्या 193504 है जिसमें पुरुष मतदाता 95732 हैं तथा महिला मतदाता 97772 हैं जिसमें दोनों विधान सभाओं में 119832 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है जिसमें पुरुष मतदाता 52619 तथा महिला मतदाताओं की संख्या 67213 महिला मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है। जनपद का कुल मतदाता प्रतिशत 62.13 रहा है। रिटर्निंग अधिकारी 07-केदारनाथ जितेंद्र वर्मा ने अवगत कराया है कि विधान सभा केदारनाथ में कुल 89829 कुल मतदाताओं की संख्या है जिसमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 44125 तथा महिला मतदाताओं की संख्या 45704 हैं जिसमें 58417 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है जिसमें 26602 पुरुष तथा 31815 महिला मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है तथा विधान सभा का कुल मतदाता प्रतिशत 65.03 रहा है। रिटर्निंग अधिकारी 08-रुद्रप्रयाग अपर्णा ढौंडियाल ने अवगत कराया है कि विधान सभा रुद्रप्रयाग के कुल मतदाताओं की कुल संख्या 103675 जिसमें पुरुष 51607 तथा महिला मतदाता 52068 है जिसमें कुल 61415 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है जिसमें पुरुष 26017 तथा महिला मतदाता 35398 ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया तथा विधान सभा का कुल मतदाता प्रतिशत 59.24 रहा है।