डीएम ने किया यात्रा मार्ग का निरीक्षण, श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधाएं देना लक्ष्य : मनुज गोयल

Team PahadRaftar

 

लक्ष्मण नेगी ऊखीमठ

जिलाधिकारी ने किया यात्रा मार्ग का निरीक्षण
श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधाएं देना लक्ष्य : मनुज गोयल

ऊखीमठ। श्री केदारनाथ धाम में बेहतर यात्रा संचालन सुविधा के दृष्टिगत जिलाधिकारी मनुज गोयल द्वारा रुद्रप्रयाग से सोनप्रयाग तक यात्रा मार्ग का निरीक्षण किया गया। इस दौरान उन्होंने मार्गों में स्थापित किए गए विभिन्न बैरियरों का बारीकी से निरीक्षण करते हुए अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-107 (रुद्रप्रयाग-गौरीकुड) के अंतर्गत अगस्त्यमुनि, कुंड, गुप्तकाशी, फाटा, सोनप्रयाग आदि स्थानों में स्थापित की गई चौकियों का निरीक्षण करते हुए जिलाधिकारी गोयल ने यहां तैनात कार्मिकों को निर्देशित करते हुए कहा कि धाम में प्रवेश करने से पूर्व यात्रियों का ई.पास चैक करते हुए उसे क्राॅस चैक किया जाए। साथ ही यात्रियों से संबंधित सूचनाओं को लेकर तिथिवार रजिस्ट्रर मेंटेन किए जाएं। जिलाधिकारी द्वारा निरीक्षण के दौरान गुप्तकाशी में स्थित बैरियर में शौचालय व उचित पेयजल हेतु उपजिलाधिकारी ऊखीमठ को निर्देश दिए गए। उन्होंने धाम के अहम पड़ाव सोनप्रयाग में आवश्यक व्यवस्थाओं को लेकर उपजिलाधिकारी, एवं तैनात पुलिस व अन्य संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

कहा कि यात्रा मार्ग पर संचालित होने वाले घोड़े-खच्चरों का भी नियमानुसार संचालन सुनिश्चित किए जाने हेतु धाम के अंतर्गत सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात किए जाएंगे। सोनप्रयाग में कार्यदायी संस्था यू.पी.आर.एन.एन. निर्माण निगम द्वारा निर्मित पार्किंग को लेकर संबंधित संस्था को निर्देशित करते हुए कहा कि पार्किंग में वाहनों के प्रवेश और निकासी हेतु अलग-अलग स्थान सुनिश्चित किए जाएं साथ ही पार्किंग के चारों ओर विद्युत व्यवस्था भी आवश्यक रूप से उपलब्ध हो। उपजिलाधिकारी ऊखीमठ को तैनात अन्य संबंधित अधिकारियों से लगातार समन्वय स्थापित करते हुए बेहतर यात्रा संचालन के निर्देश दिए। साथ ही कहा कि श्रद्धालुओं की संख्या सीमित होने के चलते बेहतर यात्रा संचालन का लगातार प्रयास होना चाहिए। उन्होंने जिला प्रशासन द्वारा यात्रियों को हर तरह के सहयोग देने की बात कही।
इस दौरान पुलिस अधीक्षक श्री आयुष अग्रवाल, उपजिलाधिकारी ऊखीमठ श्री जीतेंद्र वर्मा सहित अन्य विभागीय अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहे।

Next Post

देवभूमि जनकल्याण व शिक्षा समिति नंदासैंण द्वारा मैराथन दौड़ आयोजित, प्रतिभागियों को किया सम्मानित - केएस असवाल कर्णप्रयाग

देवभूमि जनकल्याण एव शिक्षा समिति नन्दासैंण द्वारा सत्याग्रह हाफ मैराथन दौड़ का आयोजन। 192 बालक पुरुष एवं 95 बालिका और महिलाओ ने प्रतिभाग किया। जिसमें पुरुष एवं महिलाओ के दस -दस सदस्यों को पुरस्कार दिए गए । विधायक सुरेन्द्र सिंह नेगी के प्रतिनिधि डॉ अवतार सिंह नेगी ने समिति को […]

You May Like