चमोली : डीएम ने किया कार्मिकों का प्रथम रेन्डामाइजेशन 

Team PahadRaftar

डीएम ने किया कार्मिकों का प्रथम रेन्डामाइजेशन 

चमोली : लोकसभा सामान्य निर्वाचन को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं पारदर्शिता के साथ संपन्न कराने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी हिमांशु खुराना की अध्यक्षता में मंगलवार को एनआईसी कक्ष में पोलिंग कार्मिकों का पहले चरण का रेंडमाइजेशन किया गया। सॉफ्टवेयर रेंडमाइजेशन प्रक्रिया में शामिल 3644 कार्मिकों में से 3429 कार्मिकों का चयन किया गया। जिला निर्वाचन अधिकारी ने निर्देशित किया कि रेंडमाइजेशन से चयनित पोलिंग कार्मिकों को शीघ्र निर्वाचन संबधी प्रशिक्षण दिया जाए। लोकसभा चुनाव के लिए जनपद की तीनों विधानसभा में कुल 592 मतदेय स्थल बनाए गए है। जिसमें बद्रीनाथ विधानसभा में 210, कर्णप्रयाग विधानसभा में 179 और थराली विधानसभा में 203 मतदेय स्थल शामिल है। इन सभी मतदेय स्थलों के लिए पोलिंग कार्मिकों का पहले चरण का रेंडमाइजेशन से चयन किया गया है। पोलिंग कार्मिकों को प्रशिक्षण हेतु जल्द ही आदेश जारी किए जाएंगे।

इस दौरान नोडल अधिकारी कार्मिक अभिनव शाह, उप जिला निर्वाचन अधिकारी विवेक प्रकाश, परियोजना निदेशक आनंद सिंह, मुख्य शिक्षा अधिकारी कुलदीप गैरोला, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी अंकुश पांडेय एवं हेमंत मौर्य, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी डीसी सती आदि उपस्थित रहे।

Next Post

पौड़ी : पत्रकार गुरुवेंद्र नेगी के पिता के निधन पर जताया शोक 

पत्रकार गुरुवेंद्र नेगी के पिता के निधन पर जताया शोक  पौड़ी / चमोली : जिला मुख्यालय पौड़ी में दैनिक जागरण के पत्रकार गुरुवेंद्र नेगी के पिता राजेंद्र सिंह नेगी का 89 वर्ष की आयु में निधन हो गया है। वह कुछ समय से बीमार चल रहे थे। उनके पा​र्थिव शरीर […]

You May Like