डीएम ने किया स्थलीय निरीक्षण, पुलिस को अनावश्यक घूम रहे व्यक्तियों के खिलाफ कार्यवाही के दिए निर्देश – लक्ष्मण नेगी रूद्रप्रयाग

Team PahadRaftar

ऊखीमठ : जिलाधिकारी, मनुज गोयल ने जनपद की सीमांतर्गत स्थान सिरोबगड़ के अलावा जनपद मुख्यालय के अंतर्गत जवाड़ी बाइपास, मुख्य बाजार, मेन मार्केट सहित आर्मी एरिया, गुलाबराय आदि स्थानों का स्थलीय निरीक्षण करते हुए स्थिति का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने पुलिस को अनावश्यक घूम रहे व्यक्तियों के विरूद्ध सोसियल डिस्टेंसिंग का पालन न करने पर नियमानुसार आवश्य कार्यवाही करने, मास्क न पहनने वाले व्यक्तियों के चालान करने के निर्देश दिए। साथ ही सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिये गये। प्रदेश में कोरोना के बढ़ते संक्रमण के दृष्टिगत शासन द्वारा जारी गाइडलाइंस के अनुसार स्थिति का जायजा लेते हुए जिलाधिकारी ने अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।

आवश्यक प्रतिष्ठानों को छोड़कर अन्य सभी व्यावसायिक प्रतिष्ठान दोपहर 02 बजे बाद बंद किये जांए। कोई भी व्यक्ति बिना मास्क व अनावश्यक रूप से घरों से बाहर न निकलें। पुलिस को ऐसे व्यक्तियों का चालान किये जाने के निर्देश दिये गये। जैसा कि सरकार ने दिनांक 23, 24 व 25 अप्रैल (तीन दिन) सभी शासकीय कार्यालय बंद किए जाने के निर्देश जारी किये हैं। जबकि पूर्व में शहरी क्षेत्र के सभी व्यावसायिक प्रतिष्ठानों को दोपहर 02 बजे बाद बंद किए जाने के निर्देश दिए थे। साथ ही संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने जनपद वासियों से अपील करते हुए कहा कि कोरोना काल में अनावश्यक रूप से अपने घरों से बाहर न निकलें, मास्क, सैनिटाइजर का उपयोग करने के साथ-साथ सामाजिक दूरी का आवश्यक रूप से पालन करें। जिससे कोरोना संक्रमण से बचा जा सके। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी रुद्रप्रयाग (सदर) वृृजेश तिवारी, पुलिस क्षेत्राधिकारी जी.एल. कोहली सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Next Post

सुमना हादसे में आज एक और शव बरामद, मृतकों की संख्या 11, रेस्क्यू अभियान जारी - संजय कुंवर जोशीमठ

सुमना 2 एवलांच हादसे में मृतकों की संख्या हुई 11,रेस्क्यू कार्य जारी, संजय कुँवर मलारी जोशीमठ सुमना-2 एवलांच हादसे मे आज एक और शव बरामद किया गया। शवों को वायुसेना के दो विमानों से जोशीमठ लाया गया। जहाँ मृतकों का पोस्टमार्टम किया जा रहा है। डीएम स्वाति एस भदौरिया एवं […]

You May Like