डीएम चमोली ने करछौं गांव पहुंच कर आपदा पीड़ित परिजनों को ढांढस बंधाया, हर संभव मदद का भरोसा दिलाया – पहाड़ रफ्तार

Team PahadRaftar

जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने मंगलवार को करछौं गांव से लापता लोगों के घर पहुंच कर परिवार के लोगों से मुलाकात की। परिजनों को सांत्वना देते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि टनल में फंसे लोगों को निकालने के लिए दिनरात हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। कहा इस दुःख की घड़ी में सरकार और प्रशासन पूरी तरह से परिजनों के साथ खडी है। परिजनों को ढांढस बंधाते हुए जिलाधिकारी ने परिवार को हर संभव मदद का भरोसा दिलाया।

करछौं गांव के एक परिवार के दोनो बाप बेटे कुलदीप सिह पुत्र गैर सिंह तथा आशीष सिह पुत्र कुलदीप सिंह आपदा में लापता चल रहे हैं। पिता और पुत्र दोनों ऋषि गंगा पावर प्रोजेक्ट में काम करते थे। वहीं करछौं गांव के दूसरे परिवार से ओम प्रकाश सिंह पुत्र प्रेम सिंह तपोवन टनल में काम करते थे जो अभी तक लापता चल रहे हैं।

जिलाधिकारी दोनों परिवारों से मिले और दुःख की इस घड़ी में परिवार को ढांढस बंधाया। जिलाधिकारी ने परिजनों को अपना फोन नबंर भी दिया। कहा कि किसी भी तरह से मदद की आवश्यकता होगी तो सीधे संपर्क करें। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी कुमकुम जोशी भी मौजूद थे।जिला प्रशासन ने परिजनों को राशन व बर्तन किट, सोलर लाइट, कम्बल देते हुए हर संभव मदद का भरोसा दिया।

 

Next Post

तपोवन आपदा में लापता लोगों की खोजबीन जारी, 58 लोगों के मिले शव, 146 अब भी लापता - संजय कुंवर तपोवन

तपोवन आपदा में लापता हुए लोगों की खोजवीन अभियान लगातार जारी है। जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया रेग्यूलर प्रभावित क्षेत्रों में रेस्क्यू कार्यों की मानिटरिंग कर रहे हैं। मंगलवार को रैणी में संचालित रेस्क्यू कार्यों का मौका मुआयना करते हुए जिलाधिकारी ने रेस्कयू टीम को मुख्य स्थल के अलावा चार अलग-अलग […]

You May Like